IPL 2023: 12 साल का इंतजार हुआ खत्म, मुंबई इंडियंस को हराकर प्लेऑफ्स की दहलीज पर पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स

विवेक कुमार सिंह | Updated:May 06, 2023, 07:28 PM IST

ipl 2023 csk vs mi match highlights chennai super kings beat mumbai indian at chepauk since 2011 rohit sharma

CSK vs MI Highlights: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ साल 2011 के बाद पहली हार का सामना करना पड़ा.

डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 6 विकेट से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स की अपने ही घर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 साल बाद ये जीत मिली है. इससे पहले चेन्नई ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में आखिरी जीत साल 2011 में मुंबई के खिलाफ मिली थी. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए. 140 रन के लक्ष्य को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट खोकर 14 गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली. 

ये भी पढ़ें: मास्टरमाइंड धोनी के दिमाग की आप भी देंगे दाद, वीडियो में देखें कैसे रोहित को अपनी जाल में फंसाया

नेहाल वढेरा की इंडियन प्रीमियर लीग में पहली अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने खराब शुरूआत से उबरते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने 140 रन का लक्ष्य रखा. वढेरा ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने इस दौरान सूर्यकुमार यादव के साथ चौथे विकेट के लिए 55 और ट्रिस्टन स्टब्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की. चेन्नई के लिए मथीश पथिराना ने चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि दीपक चाहर और तुषार देशपांडे को दो-दो सफलता मिली. मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले तीन ओवर के भीतर ही ईशान किशन, कप्तान रोहित शर्मा और कैमरुन ग्रीन पवेलियन लौट गए. रोहित इस लीग में रिकॉर्ड 16वीं बार खाता खोले बगैर आउट हुए. तुषार देशपांडे और मथीश पथिराना ने मुंबई को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकने में अहम भूमिका निभाई. 

140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कॉनवे ने धमाकेदार शुरुआत दी. 4 ओवर में ही 46 रन तक टीम का स्कोर पहुंचाने वाने दोनों ओपनर्स की जोड़ी 5वें ओवर की पहली गेंद पर ही टूट गई. गायकवाड 16 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए. रहाणें भी 21 रन बनाकर पीयूष चावला का शिकार हो गए. अंबाती रायडू के 12 रन पर आउट होने के बाद शिवम दूबे और डेवोन कॉनवे ने टीम की जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. कॉनवे के आउट होने के बाद धोनी ने शिवम दूबे के साथ मिलकर चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिला दी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ipl 2023 rohit sharma ms dhoni csk vs mi ROhit Sharma Ducks Mumbai Indians Chennai Super Kings