डीएनए हिंदी: महेंद्र सिंह धोनी जब क्रीज पर हों तो फैंस को जीत की पूरी उम्मीद रहती है. राजस्थान के खिलाफ आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे और फैंस को उम्मीद थी कि धोनी फिर से विजयी छक्का लगाएंगे. ओवर में उन्होंने 2 छक्के लगाए भी थे लेकिन आखिरी गेंद पर माही चूक गए और होमग्राउंड पर चेन्नई को लगातार दूसरे मैच में हार मिली है.
आखिरी ओवर में 20 रन नहीं बना सके धोनी
महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा जैसे पावर हिटर को सामने देखकर फैंस को जीत का पूरा यकीन था और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने तो जश्न भी शुरू कर दिया था लेकिन आखिरी गेंद पर पासा पलट गया और धोनी विजयी छक्का नहीं लगा सके. स्टेडियम में इसके बाद एक पल के लिए सन्नाटा पसर गया था.
यह भी पढ़ें: CSK Vs RR: चेन्नई को घर में मिली लगातार दूसरी हार, आखिरी ओवर में माही नहीं लगा पाए जीत का छक्का
संदीप शर्मा नहीं बने अपनी टीम के लिए विलेन
आईपीएल में चेन्नई के होमग्राउंड पर संदीप शर्मा ने अपने करियर की शायद सबसे यादगार गेंद फेंकी. आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे और धोनी ने उनके ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर 2 छक्के जड़ दिए थे. चौथी गेंद पर स्ट्राइक बदली और पांचवीं गेंद पर फिर स्ट्राइक बदली. अब ओवर की आखिरी गेंद थी और सामने थे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर. शर्मा ने सटीक लाइन और लेंग्थ का ध्यान रखा और धोनी के लिए कोई मौका नहीं दिया और 1 रन के साथ मैच खत्म और इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने मैच भी जीत लिया. संदीप शर्मा की गेंदबाजी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.
यह भी पढ़ें: CSK Vs RR: अश्विन और रहाणे के बीच हुई ऐसी जंग कि सोशल मीडिया पर करने लगे ट्रेंड, देखें क्या हुआ आखिर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.