IPL 2023: ऋषभ पंत के न होने पर दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर को बनाया कप्तान, फैंस ने ऐसे किया स्वागत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 23, 2023, 03:33 PM IST

ipl 2023 David warner becomes delhi capitals captain in rishabh pant absence

Indian Premier League 2023: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर को दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान बनाया गया है.

डीएनए हिंदी: 31 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है. आपको बता दें कि दिल्ली के रेगुलर कप्तान ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को एक्सिडेंट हो गया था और वह अभी तक चोट से ऊबर नहीं सके हैं. पंत इस सीजन आईपीएल नहीं खेल सकेंगे ऐसे में डेविड वार्नर को टीम की कमान सौंपी गई है. 

आपको बता दें कि अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. दिल्ली का प्रदर्शन पिछले तीन सीजन से अच्छा रहा है लेकिन टीम खिताब कभी नहीं जीत सकी है. सनराइजर्स हैदराबाद को साल 2016 में आईपीएल का खिताब दिलाने वाले वार्नर इस बार अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स के खिताब के सूखे को खत्म करना चाहेंगे. 

जसप्रीत बुमराह का करियर रितेश देशमुख की वजह से पड़ा खतरे में, वीडियो में देखें क्या किया एक्टर ने

आपको बता दें कि डेविड वार्नर ने कप्तान के तौर पर 69 पारियों में 2840 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसतक 47.33 और स्ट्राइक रेट 142.20 का रहा है. सबसे खास बात ये है कि वह आईपीएल का खिताब जीत चुके हैं. हालांकि चोट की वजह से वह भारत में चल रहे 4 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं लेकिन उम्मीद है कि वह जल्द ही फिट होकर भारत आ जाएंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ipl 2023 Delhi Capitals rishabh pant david warner