DC Vs CSK: दिल्ली कौ रौंदकर आज MS Dhoni की चेन्नई करेगी प्लेऑफ का टिकट पक्का, यहां देखें लाइव घमासान 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 20, 2023, 10:04 AM IST

DC Vs CSK Live Streaming

DC Vs CSK Live Streaming: धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहम मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा. जानें घर बैठे इस रोमांचक मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ कब और कैसे ले सकते हैं. 

डीएनए हिंदी: चेन्नई सुपर किंग्स के लि शनिवार का दिन काफी अहम है. दिल्ली कैपिटल्स के साथ होने वाले मैच में जीत के साथ धोनी ब्रिगेड का प्लेऑफ का टिकट पक्का हो जाएगा. अगर सीएसके यह मैच हार जाती है तो भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है लेकिन यह दूसरी टीमों की हार-जीत के नतीजों पर निर्भर करेगा.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच कब होगा?
IPL 2023 का 67वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शनिवार, 20 मई को खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें: प्लेऑफ के लिए विजय रथ लेकर धोनी सेना का दिल्ली कूच, तस्वीर देख आप भी कहेंगे बाहुबली अवतार 

Delhi Capitals Vs Chennai Super Kings के बीच मैच किस वेन्यू पर खेला जाएगा?
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम और क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार कितने बजे से शुरू होगा?
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से होगा. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले होगा. 

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट कैस देख सकते हैं? 
आईपीएल 2023 के सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है. हिंदी-अंग्रेजी समेत तमिल उड़िया, भोजपुरी जैसी कई भाषाओं में लाइव कमेंट्री के साथ मैच का लुत्फ ले सकते हैं.

Delhi Capitals Vs Chennai Super Kings के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं?
DC Vs CSK Live Streaming जियो सिनेमा एप और जियो सिनेमा ब्राउजर पर की जाएगी. फोन या लैपटॉप पर मैच का लुत्फ ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज जो न कर पाए उसे यशस्वी ने कर दिखाया, बनाया यह रिकॉर्ड

संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रिली रोसू, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, यश ढुल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा, खलील अहमद.

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डीवोन कॉनवे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर, कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.