डीएनए हिंदी: दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच शेन वॉटसन ने टीम के खराब प्रदर्शन का ठीकरा पृथ्वी शॉ पर फोड़ा है. उन्होंने टीम की खराब हालत के लिए इस ओपनर को जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि इस सीजन के शुरुआती 6 मैच में उन्होंने सिर्फ 47 रन ही बनाए थे. हालांकि पिछले मैच में शॉ ने अर्धशतक लगाया लेकिन शुरुआती मैचों में उनके खराब प्रदर्शन की वजह से टीम को काफी नुकसान उठाना पड़ा. प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम भी दिल्ली कैपिटल्स ही थी. लीग का आखिरी मुकाबला शनिवार को दिल्ली और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच है.
अगले सीजन में कट सकता है दिल्ली से पृथ्वी का पत्ता
दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच शेन वॉटसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच से पहले कहा कि इस सीजन में हमारा प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. उन्होंने कहा, 'पृथ्वी शॉ मेरे पसंदीदा बल्लेबाजों में हैं और उन्हें खेलते देखना मुझे बहुत पसंद है. हालांकि इस सीजन के शुरुआती मुकाबलों में उन्होंने बिल्कुल भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है.'
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए रिकी पॉन्टिंग का ओवर कॉन्फिडेंस, भारत को बताया ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले कमजोर
पृथ्वी शॉ से नाता तोड़ेगी दिल्ली कैपिटल्स
पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने 8 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है. हालांकि इस सीजन में उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी इस रकम के अनुकूल नहीं रहा है. उन्होंने 7 मैचों में अब तक 101 रन ही बनाए हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि अगले सीजन में इस खिलाड़ी को क्या टीम मैनेजमेंट रिलीज कर सकती है. हालांकि आईपीएल से पहले शॉ ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़ें: KKR Vs LSG: लखनऊ की राह में रोड़ा अटकाने के लिए कोलकाता लगाएगी पूरा जोर, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.