DC VS GT Scorecard: गुजरात टाइटंस ने घर में दिल्ली को दी 6 विकेट से मात, लगातार 2 मैच जीत टॉप पर पहुंची

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 04, 2023, 11:36 PM IST

Gujrat Titans won by 6 wickets

DC Vs GT Scorecard: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर गुजरात ने लगातार दूसरा मुकाबला जीत लिया है. रोमांचक मुकाबले की हाईलाइट्स पढ़ें यहां.

डीएनए हिंदी: आीपीएल 2023 (IPL 2023) का 7वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच था. इस मैच को गुजरात ने आसानी से 6 विकेट रहते जीत लिया है. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और दिल्ली की पारी को कभी जमने नहीं दिया. पूरी दिल्ली की टीम ने जैसे-तैसे करके 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. हार्दिक पंड्या की टीम ने साई सुदर्शन और विजय शंकर की पारियों के दम पर 18.1 ओवर में ही मैच जीत लिया. 

DC Vs GT Score And Highlights

गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से जीता मैच 
गुजरात टाइटंस ने 18.1 ओवर में मैच जीत लिया है. यह हार्दिक पंड्या की लगातार दूसरी जीत है और दिल्ली की लगातार दूसरी हार.

यह भी पढ़ें: DC Vs GT: सरफराज खान की धीमी बैटिंग देख फैंस पूछ रहे, टेस्ट चल रहा है या टी20?  

साई सुदर्शन की तूफानी फिफ्टी 
साई सुदर्शन ने 48 गेंदों में 62 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 2 छक्के और 4 चौके शामिल हैं. सुदर्शन की पारी के दम पर गुजरात ने आसानी से मैच जीत लिया.

विजय शंकर के रूप में गिरा चौथा विकेट 
मिचेल मार्श ने 29 के स्कोर पर विजय शंकर को पवेलियन भेजा. 107 के स्कोर पर गुजरात को लगा चौथा झटका. 

गुजरात का स्कोर 100 के ऊपर पहुंचा 
विजय शंकर और साई सुदर्शन ने गुजरात की पारी संभाली और दोनों दनादन रन बना रहे हैं. 12.4 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 105 के पार पहुंचा.

हार्दिक पंड्या भी पवेलियन लौटे 
हार्दिक पंड्या का विकेट खलील अहमद ने लिया. गुजरात के कप्तान 4 गेंदों में 5 ही रन बना सके. 54 के स्कोर पर दिल्ली ने 3 अहम खिलाड़ियों को लौटाया पवेलियन.

यह भी पढ़ें: DC Vs GT: दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में मैच देखने पहुंचे ऋषभ पंत, कैप्टन को देख फैंस हुए इमोशनल 

नॉर्त्जे ने शुभमन गिल को भी पवेलियन भेजा
एनरिक नॉर्त्जे जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं और साहा के बाद ओपनर शुभमन गिल को भी पवेलियन भेजा. गिल सिर्फ 14 रन ही बना सके.

ओपनर साहा हुए आउट 
7 गेंदों में 14 रन बनाकर रिद्धिमान साहा आउट हो गए. एनरिक नॉर्त्जे की गेंद प बीट हुए और बोल्ड हो गए.

दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 162 रन 
आखिरी में अक्षर पटेल की तूफानी पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर तक खेलने में सफल रही और 162 का स्कोर बनाने में कामयाब रही. गुजरात की बैटिंग लाइनअप काफी आक्रामक है लेकिन लगातार गिरते विकेट के बाद भी दिल्ली सम्मानजनक टोटल तक पहुंच सकी है.

22 गेंदों में अक्षर पटेल ने बनाए 36 रन
अक्षर पटेल से जैसी तेज तर्रार पारी की उम्मी थी उसे उन्होंने पूरा कर दिखाया हबै. 22 गेंदों में उन्होंने ताबड़तोड़ 36 रन ठोक दिए और इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके भी लगाए. 

148 के स्कोर पर दिल्ली को सातवां झटका
अमन हाकिम खान के रूप में दिल्ली को लगा सातवां झटका. राशिद खान ने लिया अमन का विकेट. 147 के स्कोर तक पहुंची दिल्ली.

101 के स्कोर पर 5 खिलाड़ी आउट 
दिल्ली की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है और सिर्फ 101 रन स्कोरबोर्ड पर लग सके हैं. अभिषेक परेल को राशिद खान ने आउट किया.

0 रन बनाकर आउट हुए राइली रूसो 
राइली रूसो से पारी को आगे ले जाने की उम्मीद थी लेकिन राइली रूसो बिना खाता खोले लौट गए हैं. 67 के स्कोर पर दिल्ली को लगा चौथा झटका.

अल्जारी जोसेफ ने खत्म की वॉर्नर की पारी
दिल्ली के कप्तान जेविड वॉर्नर की पारी 37 रनों पर खत्म हो गई है. अल्जारी जोसेफ ने उन्हें चलता किया. अब दिल्ली कैपिटल्स के सामने पूरे 20 ओवर खेल पाना भी मुश्किल लग रहा है.

मोहम्मद शमी ने दिया दूसरा झटका 
शमी बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं और उन्होंने पृथ्वी के बाद मिचेल मार्श को भी पवेलियन भेज दिया है. 37 के स्कोर पर दिल्ली को दूसरा झटरा.

29 के स्कोर पर गिरा दिल्ली का पहला विकेट 
पृथ्वी शॉ एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे हैं और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए. मोहम्मद शमी ने लिया पृथ्वी का विकेट.

गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस 
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दिल्ली के पास डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी हैं लेकिन उनके लिए टिककर लंबी पारी खेलना बहुत जरुरी है.

दिल्ली के लिए लय पकड़ने की चुनौती 
दिल्ली कैपिटल्स को पहले मैच में हार मिली है और उनके लिए अब लय पकड़ने की चुनौती है. दिल्ली के सामने चोटिल खिलाड़ियों की चुनौती भी है. 

गुजरात टाइटंस दिख रही बेहतरीन लय में
गुजरात टाइटंस डिफेंडिंग चैंपियन है और पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया है. हार्दिक पंड्या की टीम बेहतरीन लय में दिख रही है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

IPL ipl 2023 IPL 2023 News DC vs GT rishabh pant Hardik Pandya