डीएनए हिंदी: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Delhi Capitals Vs Kolkata Knight Riders)के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने बाजी मारी है. लगातार 5 मैच हारने के बाद अपने होमग्राउंड पर आखिरकार दिल्ली की जीत का खाता खुला है. हालांकि छोटे स्कोर को चेज करने में भी डेविड वॉर्नर की टीम को पसीने छूट गए. गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन पर बल्लेबाजों ने लगभग पानी ही फेर दिया था लेकिन जैसे-तैसे ही सही टीम ने 4 विकेट से पहली जीत दर्ज कर ली है.
कोलकाता ने जीत के लिए दिया था 128 रनों का लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत काफी खराब रही थी. टीम का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक के स्कोर तक नहीं पहुंच सका. सबसे ज्यादा रन जेसन रॉय (43) ने बनाए. हालांकि आखिरी में आंद्रे रसेल की 31 गेंदों में 38 रनों की बदौलत केकेआर 100 से ऊपर का आंकड़ा छू सकी. दिल्ली की ओर से दो विकेट ईशांत शर्मा ने लिए. कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्जे और अक्षर पटेल को भी 2-2 सफलता मिली. 128 रनों के लक्ष्य को पाने में भी दिल्ली के बल्लेबाजों के पसीने छूट गए.
यह भी पढे़ं: 2 साल बाद हुई IPL में वापसी और इस अनुभवी गेंदबाज ने मचा दिया तहलका, इरफान पठान ने बताया चैंपियन
फिर फ्लॉप रहे पृथ्वी शॉ
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए जीत आसान भले ही दिख रही थी लेकिन इस लक्ष्य तक पहुंचने में भी टीम के विकेट नियमित अंतराल से गिरते रहे. पृथ्वी शॉ एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 13 रन बना सके. मिचेल मार्श और फिलिप सॉल्ट भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए. हालांकि एक छोर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने मोर्चा संभाल रखा था और जैसे-तैसे अपनी टीम को पहली जीत तक ले जा सके. वॉर्नर ने इस मुकाबले में 57 रन बनाए जिसमें 11 चौके शामिल हैं. टूर्नामेंट में पहली जीत के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में अभी भी 10वें नंबर पर ही है. प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए टीम को अब अपने सारे मुकाबले जीतने होंगे.
यह भी पढे़ं: IPL 2023: जोस बटलर का यह अंदाज आपने देखा नहीं होगा पहले, डैडी सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.