DC vs KKR: David Warner का गरजेगा बल्ला या Rinku Singh फिर लूटेंगे महफिल? जानें दिल्ली में किसका पलड़ा होगा भारी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 20, 2023, 09:43 AM IST

ipl-2023-dc-vs-kkr-pitch-report-arun-jaitley-stadium-delhi-pitch-analysis-rinku singh-david-warner

DC vs KKR Pitch Report: दिल्ली कैपिटल्स की टीम को इस सीजन अपनी पहली जीत का इंजतार है तो दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स तालिका में ऊपर चढ़ना चाहेगी.

डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के 28वें मुकाबले मे दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से होगा. दिल्ली की टीम अभी तक 5 में से एक भी नहीं जीत सकी है तो कोलकाता नाइट राइडर्स दो जीत के साथ 7वें स्थान पर मौजूद है. दिल्ली के लिए सबसे बड़ी चिंता है उनके ओपनिंग जोड़ी का न चलना, पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अभी तक पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं तो अन्य खिलाड़ी एकजुट होकर प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे हैं. टीम में डेविड वार्नर (David Warner), मनिष पांडे (Manish Pandey), राइली रूसो और रोवमैन पॉवेल जैसे धुरंधर हैं. अगर आज दिल्ली को जीत हासिल करनी है तो कोलकाता को हर विभाग में मात देना होगा. 

ये भी पढ़ें: रावलपिंडी में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी पाकिस्तान, जानें इस ग्राउंड पर टॉस की होगी कितनी बड़ी भूमिका  

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच पिछले कुछ सालों से बल्लेबाजी के अनुकूल रही है. पहली पारी में यहां आसानी से 180 के आसपास का स्कोर बनाया जा सकता है जो डिफेंड करना मुश्किल नहीं है. उससे अगर कम रन बनता है तो फिर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के पास जीतने के चांसेस ज्यादा होंगे. यहां अब तक खेले गए 13 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 4 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम मैच जीतने में सफल रही है तो 9 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों ने जीत हासिल की है. ऐसे टॉस जीतने वाली टीम यहां पहला गेंदबाजी करना पसंद करेगी. 

IPL 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, राइली रूसो, ललित यादव, अक्षर पटेल, रोवमैन पॉवेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नोर्किया, मुकेश कुमार, खलील अहमद, अमन हकीम खान, सरफराज खान, ईशांत शर्मा, प्रवीण दुबे, मिचेल मार्श, लुंगी एनगिडी, फिलिप सॉल्ट, कमलेश नागरकोटी, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, रिपल पटेल, यश धुल और विक्की ओस्तवाल.

IPL 2023 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीसन, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, मनदीप सिंह, अनुकुल रॉय, वैभव अरोरा, डेविड विसे, टिम साउदी, जेसन रॉय, लिटन दास, कुलवंत खेजरोलिया, हर्षित राणा और आर्या देसाई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.