DC vs KKR: पृथ्वी शॉ की आज हो जाएगी टीम से छुट्टी? भारत का ये टेस्ट प्लेयर दिल्ली के लिए कर सकता है ओपनिंग

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 20, 2023, 10:09 AM IST

ipl-2023-dc-vs-kkr-player to watch abhimanyu-easwaran prithvi shaw delhi capitals vs kolkata knight riders

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को सिर्फ ओपनिंग की समस्या नहीं है बल्कि मिचेल मार्श और रोवमैन पॉवेल जैसे बल्लेबाज भी अभी तक खामोश रहे हैं.

डीएनए हिंदी: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से होगा. इस मुकाबले से दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को ड्रॉप किया जा सकता है. उनकी जगह भारतीय टेस्ट खिलाड़ी अभिमन्यू इश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है. शॉ की फॉर्म को देखते हुए दिल्ली ये ट्रायल रखा जिसमें अभी तक दो खिलाड़ियों को चुना गया है. दिल्ली की बल्लेबाजी इस सीजन अभी तक अच्छी नहीं रही है. चलिए जानते हैं दोनों टीमों में क्या हो सकता है बदलाव और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन.

ये भी पढ़ें: रावलपिंडी में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी पाकिस्तान, जानें इस ग्राउंड पर टॉस की होगी कितनी बड़ी भूमिका  

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11

पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, यश धुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नोर्किया और मुस्तफिजुर रहमान.

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित 11

रहमानुल्लाह गुरबाज/जेसन रॉय, एन जगदीसन, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, आंद्रे रसल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारेन, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण सीवी और सुयश शर्मा.

IPL 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, राइली रूसो, ललित यादव, अक्षर पटेल, रोवमैन पॉवेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नोर्किया, मुकेश कुमार, खलील अहमद, अमन हकीम खान, सरफराज खान, ईशांत शर्मा, प्रवीण दुबे, मिचेल मार्श, लुंगी एनगिडी, फिलिप सॉल्ट, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, रिपल पटेल, अभिमन्यू इश्वरन, यश धुल और विक्की ओस्तवाल.

आईपीएल 2023 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीसन, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, मनदीप सिंह, अनुकुल रॉय, वैभव अरोरा, डेविड विसे, टिम साउदी, जेसन रॉय, लिटन दास, कुलवंत खेजरोलिया, हर्षित राणा और आर्या देसाई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.