DC vs RCB: दिल्ली में खेला जाएगा IPL 2023 का 50वां मैच, अपनी होमटाउन टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे विराट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 06, 2023, 05:56 PM IST

ipl 2023 dc vs rcb live-streaming-when-and-where-to-watch-delhi capitals vs royal challengers bangalore virat 

IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. ये मुकाबला आज शाम 7.30 बजे से अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.

डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 का 50वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) से होगा. सबसे खास बात ये है कि इस मैच में विराट कोहली दिल्ली के उन फैंस के सामने अपने ही होमटाउन की टीम के खिलाफ उतरेंगे. ऐसे में कई फैंस विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से रन देखना चाहेंगे, साथ ही वे दिल्ली कैपिटल्स की जीत की दुआ भी करेंगे. दिल्ली की टीम 9 मैचों में से 3 मैच जीतकर आखिरी पायदान पर है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 9 में से 5 मैच जीतकर 5वें स्थान पर है. दिल्ली के प्लेऑफ्स (IPL 2023 Playoffs) में जाने की संभावना न के बराबर बची है. 

ये भी पढ़ें: मास्टरमाइंड धोनी के दिमाग की आप भी देंगे दाद, वीडियो में देखें कैसे रोहित को अपनी जाल में फंसाया

DC vs RCB के बीच मैच कब खेला जाएगा?

IPL 2023 का 50वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. मैच शनिवार, 6 मई को खेला जाएगा.

DC vs RCB के बीच मुकाबला कहां पर खेला जाएगा?

दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. 

DC vs RCB के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा?

दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाने वाला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच से आधा घंटे पहले यानी 7 बजे होगा. 

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण टीवी पर कैसे देख सकते हैं

IPL 2023 के सभी मुकाबलों के टीवी पर लाइव प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. दिल्ली बनाम बैंगलोर के मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर किया जाएगा. हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, गुजराती समेत कई भारतीय भाषाओं में इस मैचा का लाइव टेलीकास्ट होगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.