IPL 2023: Deepak Chahar की ये जिद खत्म कर सकती है उनका करियर, मैच के बाद बताया किससे हैं परेशान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 11, 2023, 05:05 PM IST

ipl 2023 deepak-chahar-playing-for-chennai super kings-despite-not-100-percent-fit can ruined his career

IPL 2023 से पहले दीपक चाहर अनफिट हुए थे और अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं. इसके बावजूद चाहर चेन्नई के लिए गेंदबाजी कर रहे हैं.

डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमिलर लीग (Indian Premier League) में मिलने वाली मोटी रकम खिलाड़ियों पर इतना हावी हो जा रही है कि वह अपनी चोट और दर्द भूलकर भी इस लीग में खेलने के लिए तैयार हो जाते हैं. कई क्रिकेटर्स तो अपनी अंतरराष्ट्रीय मैचों को छोड़कर लीग के मैचों को महत्व दे रहे हैं. ऐसा सिर्फ कोई एक खिलाड़ी या किसी एक देश का खिलाड़ नहीं कर रहा है. जिसे देखो आईपीएल में खेलने के लिए बेताब है. इन दिनों दीपक चाहर (Deepak Chahar) के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. दीपक चाहर चोटी की वजह से कई महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इस साल तो भारत के लिए कोई मैच तक नहीं खेला है.  

ये भी पढ़ें: फाफ डुप्लेसी के पास ही है ऑरेंज कैप, पर्पल कैप की रेस हुई रोमांचक

इंडियन प्रीमियर लीग में पैसा कमाने की चाह ने इस क्रिकेटर को अपने करियर से समझौता करने पर मजबूर कर दिया है. दीपक चाहर भारतीय टीम में एक गेंदबाज के हैसियत से खेलते हैं लेकिन बल्ले से भी कई कमाल की पारियां खेल चुके हैं. इस समय भी वह 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं. इसके बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए वह गेंदबाजी कर रहे हैं. 10 मई को चेपॉक में खेले गए मुकाबले में दीपक चाहर ने चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में अहम भूमिका निभाई और दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेज दिया. उन्होंने 3 ओवर की गेंदबाजी की और 28 रन देकर दो विकेट हासिल किए. हालांकि ये प्रदर्शन तब आया जब वह पूरी तरह फिट नहीं हैं. दीपक चाहर एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और टीम इंडिया में काफी लंबे समय से इनकी कमी महसूस कर रही है. 

इस जिद्द से बर्बाद हो सकता है चाहर का करियर

लेकिन जो चाहर कर रहे हैं उससे उनकी क्रिकेट करियर बर्बाद हो सकती है. मैच के बाद दीपक चाहर ने खुद बताया कि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं. उन्होंने कहा, "चोट के साथ खेलने में काफी परेशानियां होती हैं. जब भी आप चोटिल होते हैं तो आपको नए सिरे से शुरुआत करनी होती है. अभी भी 100 फिट नहीं हूं लेकिन मैं टीम के लिए योगदान देने के लिए अपना प्रयास कर रहा हूं." आपको बता दें चाहर को चेन्नई ने 14 करोड़ में खरीदा था और इस सीजन के पहले दो मैच खेलने के बाद ही हैमस्ट्रिंक इंजरी का शिकार हो गए थे. साल 2018 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले इस गेंदबाज ने कम समय में ही सबको प्रभावित करना शुरू कर दिया लेकिन चोट ने इस खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया. चाहर को पहले अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए और फिर उन्हें किसी तरह के मैच के लिए मैदान पर उतरना चाहिए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

deepak chahar ipl 2023 Chennai Super Kings team india TATA IPL 2023