डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू के साथ ही रेहान अहमद (Rehan Ahmad) छा गए हैं. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही कई बड़े रिकॉर्ड भी बना लिया. इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू के साथ ही सबसे कम उम्र में डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड उनके नाम है. रेहान ने आईपीएल नीलामी (IPL 2023 Auction) के लिए अपना नाम दर्ज करवाया था. कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने कहा भी था कि उनके लिए कई टीमें करोड़ों की बोली लगा सकती हैं लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं होगा. युवा स्पिनर ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है.
Rehan Ahmed IPL Auction
रेहान अहमद का बेस प्राइज 40 लाख था और उनकी फॉर्म को देखते हुए कई टीमें उन पर बोली लगा सकती थी. हालांकि अब ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि वह खुद दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग के लिए नहीं खेलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी काउंटी टीम लीसस्टरशायर के साथ ज्यादा वक्त बिताएंगे, ताकि टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें. उन्होंने कहा कि आईपीएल में खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए रोमांचक अनुभव होता है लेकिन फिलहाल मैं टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान देना चाहता हूं.
यह भी पढ़ें: पहले टेस्ट के हीरो कुलदीप यादव बेंच पर बैठ पिलाएंगे पानी, ये है दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11
इंग्लैंड के कोच ने की थी आईपीएल में खेलने की सिफारिश
दरअसल रेहान अहमद के बारे में बात करते हुए ब्रेंडन मैक्कुलम ने कहा था कि इस टीनएजर स्पिनर को आईपीएल में खेलना चाहिए. मैक्कुलम खुद आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स से लंबे समय तक पहले बतौर खिलाड़ी और फिर बतौर कोच जुड़े रह चुके हैं. उन्होंने कहा था, 'रेहान क आईपीएल में खेलना चाहिए. इससे उसे दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों, कोच और एक्सपर्ट से जुड़ने और उनसे सीखने का मौका मिलेगा.' उन्होंने यह भी कहा था कि इस खिलाड़ी के टैलेंट को देखते हुए कई टीमें अपने साथ जोड़ने में दिलचस्पी दिखा सकती है. बता दें कि आईपीएल मिनी ऑक्शन इसी महीने कोच्चि में होने वाला है.
यह भी पढ़ें: शाहीन शाह अफरीदी कब बनेंगे शाहिद अफरीदी के दामाद, डेट से लेकर वेन्यू तक सारी डिटेल जानें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.