डीएनए हिंदी: विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच विवाद का मामला भले ही शांत हो गया हो लेकिन कोहली के फैंस गंभीर को परेशान करने से बाज नहीं आ रहे हैं. शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के 58वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीमें आमने सामने हुई. इस मैच के दौरान एक बार फिर कोहली कोहली के नारे लगे. आपको बता दें कि विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं और यहां हैदराबाद और लखनऊ की टीमों के बीच मैच खेला जा रहा था. मैच के दौरान जैसे ही लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटार मैदान पर उतरे फैंस कोहली कोहली के नारे लगाने लगे.
ये भी पढ़ें: पूरन ने पलटी हारी हुई बाजी, धमाकेदार जीत के साथ टॉप 4 में पहुंची लखनऊ सुपरजाइंट्स
इस मुकाबले को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 7 विकेट से जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 182 रन बनाए. 183 रन के लक्ष्य को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. लेकिन इस मैच में एक बार फिर कोहली और गंभीर के बीच का विवाद ताजा हो गया.
आपको बता दें कि जब लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला गया था तब विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच झगड़ा हो गया था. इस मामले पर बाद में बीसीसीआई ने एक्शन लिया और दोनों पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया. विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच ये विवाद चिन्नास्वामी स्टेडियम से शुरु हुआ जब मैच जीतने के बाद गौतम गंभीर ने विराट कोहली को चुप रहने का इशारा किया था. हालांकि ये मामला 11 साल पुराना है जब गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे और विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान संभाल रहे थे. दोनों तब एक दूसरे से भिड़ गए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.