डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 का फाइनल (IPL Final) मुकाबला आज शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का सामना 4 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से होगा. अहदाबाद में चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ एक मैच खेला है, जो इस सीजन का उद्घाटन मैच था. उस मुकाबले में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा था. अब दोनों टीमें एक बार फिर इस सीजन के आखिरी मुकाबले में भिड़ने के लिए तैयार है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई टाइटंस की टीम इस बार भी धोनी (MS Dhoni) के धुरंधरों का मात देना चाहेगी तो दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स पिछली हार का बदला लेने के साथ खिताब पर कब्जा करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: अगर होने लगी धुआंधार बारिश तो भी चौके-छक्के गिनकर नहीं होगा IPL विनर का ऐलान, जानें सारे नियम यहां
फाइनल मुकाबले में उतरने से पहले धोनी एंड कंपनी को ये ध्यान में जरूर रखना होगा कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को हराना आसान नहीं है. यहां अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस सीजन 8 में से 5 मैच टाइटंस से जीते हैं. आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस 4 बार आमने सामने हुई हैं और तीन बार डिफेंडिंग चैंपियन ने जीत हासिल की है. गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा और मोहम्मद शमी की रफ्तार विरोधी बल्लेबाजों पर हावी हो जाती है. पिछले ही मुकाबले में मोहित शर्मा ने 5 विकेट चटकाकर टीम को फाइनल की टिकट दिलाई थी.
जानें क्या कहते हैं पिच के आंकड़े
हालांकि यहां कि पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है. इस पिच पर सिर्फ एक बार टाइटंस की बल्लेबाजों ने निराश किया हैं, जहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 125 रन ही बना सकी थी. धोनी के धुरधंरों को अगर यहां इस मैच में जीत हासिल करनी है तो टाइटंस को 170 के आसपास रोकना होगा. क्योंकि 180 के पार जाते ही टाइटंस के जीतने की उम्मीदें 100 प्रतिशत बढ़ जाती है. शुभमन गिल का बल्ला आग उगल रहा है तो साई सुदर्शन और ऋद्दिमान साहा उनका बखूबी साथ दे रहे हैं. अगर चेन्नई सुपर किंग्स गिल को जल्दी आउट कर लेती है, तो उनके जीतने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी.
गुजरात टाइटंस की पूरी टीम
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, श्रीकर भरत, शिवम मावी, ओडियन स्मिथ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, दासुन शनाका, अभिनव मनोहर, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल और यश दयाल.
चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, शिवम दूबे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना, मथीशा पथिराना, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आकाश सिंह, बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, सिसंडा मगाला, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आरएस हैंगरगेकर, भगत वर्मा और निशांत सिंधु.
यह भी पढ़ें: धोनी की आधी टीम से ज्यादा रन अकेले शुभमन गिल के, फाइनल से पहले ये आंकड़े देंगे चेन्नई को टेंशन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.