डीएनए हिंदी: आईपीएल (IPL 2023) को महेंद्र सिंह धोनी के नाम से जाना जा सकता है. मैच किसी भी टीम के होमग्राउंड में खेला जा रहा हो फैंस धोनी को देखने के लिए बेचैन दिखे. अब अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मैच के लिए टिकटों की मारामारी दिख रही है. टिकट काउंटर पर टिकट के लिए मारपीट और भगदड़ जैसी स्थति बन गई है. बता दें कि फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स पहुंच गई है लेकिन दूसरी टीम अभी तय नहीं है.
धोनी के लिए फैंस की दीवानगी रही देखने लायक
आईपीएल 2023 में अभी फाइनल में एक ही टीम पक्की हुई है. सीएसके ने क्वालिफायर 1 जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. फैंस की टिकट के लिए मारामारी देखकर इतना तो समझ आ रहा है कि यह दीवानगी महेंद्र सिंह धोनी के लिए ही. बता दें कि इस साल आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी भी जोरदार रहने वाली है. प्राइज वितरन, ऑरेंजै कैप और पर्पल कैप विजेताओं को भी अवॉर्ड मिलेगा. फाइनल मुकाबले में कई दिग्गज क्रिकेटरों और जानी-मानी हस्तियों के पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: गौतम गंभीर पर मीम्स का सिलसिला जारी, विराट कोहली से लेकर धोनी तक फैंस कर रहे हिसाब चुकता
मुंबई इंडियंस को फाइनल में पहुंचने के लिए गुजरात को हराना होगा
आईपीएल फाइनल से पहले अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में क्वालीफायर-2 खेला जाना है. मुंबई इंडियंस को इस मैच में गुजरात टाइटंस को हराना होगा तभी फाइनल में पहुंच सकेगी. दोनों में से जो भी टीम क्वालिफायर-2 जीतेगी उसका सामना फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. इससे पहले एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 81 रनों के बड़े अंतर से हराया था. मुंबई इंडियंस आईपीएल में पहुंचने वाली आखिरी और चौथी टीम थी जबकि गुजरात ने सबसे पहले अपनी जगह पक्की की थी.
यह भी पढ़ें: पैसों के लिए अपने देश से ही तोड़ा नाता, इस क्रिकेटर के फैसले से पूरा क्रिकेट जगत हैरान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.