IPL 2023: MS Dhoni की लोकप्रियता के आसपास भी नहीं नजर आ रहा कोई, फाइनल में व्यूअरशिप के टूटेंगे रिकॉर्ड 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 28, 2023, 03:53 PM IST

MS Dhoni IPL 2023 

IPL 2023 Final: चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह की लोकप्रियता इस सीजन में अपने चरम पर रही है. मैच किसी भी ग्राउंड पर हो धोनी के फैंस भारी संख्या में पहुंच रहे थे और सीएसके का फ्लैग हर स्टेडियम में लहराते दिखे.

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) को ज्यादातर फैंस सीएसके कप्तान धोनी का आखिरी लीग टूर्नामेंट मान रहे हैं. यही वजह है कि इस बार मैच किसी भी क्रिकेट ग्राउंड पर क्यों न हो रहा हो धोनी की लोकप्रियता साफ दिख रही थी. कोलकाता और बैंगलोर में फैंस धोनी के लिए सीएसके का फ्लैग लेकर आए थे. रविवार को होने वाले फाइनल मैच में भी व्यूअरशिप के रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद की जा रही है. 

ऑरमैक्स की रेटिंग में शुरु से अंत तक टॉप पर रहे धोनी 
आईपीएल फाइनल से पहले ऑरमैक्स ने सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी और सबसे लोकप्रिय टीम की रैंकिंग जारी की है. उम्मीद के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी ही यहां अव्वल रहे हैं. इस रैंकिंग में पिछले सात हफ्ते से धोनी लगातार टॉप पर बने रहे हैं और यह आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है. धोनी आईपीएल के 16वें सीजन के पहले हफ्ते से लेकर आखिरी हफ्ते तक हर बार सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी साबित हुए. आरसीबी के खिलाफ जब चिन्नास्वामी में धोनी उतरे थे तो पूरे स्टेडियम में उनका नाम गूंज रहा था. ऐसा ही ईडन गार्डंस पर भी देखने को मिला. 

यह भी पढ़ें: पूरा होगा मुकाबला या बारिश डालेगी खलल? जानें नरेंद्र मोदी स्टेडियम के मौसम का हाल

IPL 2023 Final में टूटेंगे व्यूअरशिप रिकॉर्ड 
इस साल महेंद्र सिंह धोनी और सीएसके की लोकप्रियता पहले हफ्ते से लेकर आखिरी हफ्ते तक रही है. धोनी जब बैटिंग के लिए उतरते हैं तो अचानक ही जियो सिनेमा पर व्यूअरशिप में भी बड़ा उछाल दिखता है. रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मैच में रिकॉर्ड व्यूअरशिप की फैंस उम्मीद कर रहे हैं. मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा और मुकाबले से पहले रंगारंग क्लोजिंग सेरेमनी भी होगी. हार्दिक पंड्या की कप्तान में गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. सीएसके के पास पांचवीं बार खिताब जीतने का मौका है.

यह भी पढ़ें: अगर बारिश ने धो दिया मैच, तो कैसे होगा चैंपियन का फैसला? जानें सारे नियम यहां  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.