GT vs DC: दिल्ली को दिखाना होगा दम, हारी तो प्लेऑफ्स की राह हो जाएगी मुश्किल, जानें कब और कहां देखें लाइव

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 02, 2023, 08:31 AM IST

ipl 2023 gt vs dc live-streaming-when-and-where-to-watch-gujarat titans-vs-dekhi capitals hardik pandya

Indian Premier League 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज गुजरात टाइटंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा.

डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के संस्करण का दूसरा हाफ शुरू हो चुका है. सभी टीमों की निगाहें प्लेऑफ्स (IPL 2023 Playoffs) की ओर टीकी हैं. कुछ टीमों के लिए प्लेऑफ्स की राह एक दम आसान लग रही है तो कुछ टीमों का प्लेऑफ्स में जाना काफी मुश्किल होने वाला है. आज ऐसी ही दो टीमें आमने सामने हैं, जिसमें से एक आईपीएल 2023 की अंक तालिका में पहले स्थान पर है और प्लेऑफ्स में जगह बनाने से सिर्फ 2 जीत दूर है तो दूसरी टीम आखिरी स्थान पर है जिसे प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए सभी मैच जीतने होंगे. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम पूरा दम दिखाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. 

ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir से बीच मैदान पर भिड़े Virat Kohli, दोनों के बीच जमकर हुई बहस, यहां देखें पूरा वीडियो

गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL 2023 का 41वां मैच सोमवार, 1 मई को खेला जाएगा. 

GT vs DC का मुकाबला किस वेन्यू पर खेला जाएगा?

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.  

GT vs DC मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा?

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाने वाला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. मैच शुरू होने से आधा घंटे पहले 7 बजे टॉस होगा. 

GT vs DC के बीच मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर देख सकते हैं?

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल पर होगा. हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, उड़िया, भोजपुरी जैसी कई भारतीय भाषाओं में लाइव कमेंट्री के साथ मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. 

GT vs DC Live Streaming फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं?

जिन यूजर्स के पास JIO CINEMA एप का सब्सक्रिप्शन है वो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर फ्री में मैच का आनंद ले सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.