डीएनए हिंदी: रविवार को अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिय. इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 177 रन बनाए. 178 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 55 के स्कोर पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए. इसके बाद संजू सैमसन क आतिशी पारी ने मैच का रुख पटला और फिर शिमरन हेटमायर ने बचा हुआ काम पूरा किया और 4 गेंद पहले ही टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें: 15 साल के सूखे को Venkatesh Iyer ने किया खत्म, KKR की ओर से शतक जड़ने वाले बने सिर्फ दूसरे बल्लेबाज
इंडियन प्रीमियर लीग के इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ऋद्धिमान साहा पहले ही ओवर में 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद शुभमन गिल ने 45 रनों की पारी खेली और साई सुदर्शन के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. सुदर्शन के 20 रन बनाकर आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या ने मोर्चा संभाला और 19 गेंदों में 28 रन की पारी खेली. 100 के भीतर 3 विकेट गिर जाने के बाद डेविड मिलर और अभिनव मनोहर ने टीम को 170 के पार पहुंचाया.
178 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत भी बेहद खराब रही. उनके टॉप 4 बल्लेबाज 55 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. यशस्वी जयसवाल 1, जॉस बटलर 0, देवदत्त पडिकल 26 और रियान पराग 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद संजू सैमसन ने मोर्चा संभाला और गुजरात के गेंदबाजों की जमकर खबर ली.
उनके 32 गेंदों में 60 रन की पारी ने मैच की तस्वीर ही बदल कर रख दी. अपनी पारी में उन्होंने 6 छक्के और 3 चौके लगाए. उनके आउट होने के बाद शिमरन हेटमायर ने रनगति को कन नहीं होने दिया और नाबाद 56 रन ठोक कर राजस्थान को जीत दिला दी. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने भी 3 गेंदों में 10 रन बनाए. इस जीत के साथ रॉजस्थान की टीम पहले स्थान पर बनी हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.