IPL 2023: अहमदाबाद में हल्ला बोलने के लिए तैयार हैं रॉयल्स, जानें यहां की पिच पर कितना स्कोर होगा सुरक्षित

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 16, 2023, 04:18 PM IST

ipl-2023-gt-vs-rr-pitch-report-narendra-modi-stadium ahmedabad pitch-analysis rajasthan vs Gujarat

Indian Premier League 2023: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला इसी मैदान पर खेला गया था, जहां हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम ने जीत हासिल की थी.

डीएनए हिंदी: आईपीएल (IPL 2023) 2023 का आगाज जहां से हुआ था, आज कारवां फिर से वहीं पहुंच चुका है. अहमदाबाद के ऐतिहासिक नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में उद्घाटन सीजन की आईपीएल चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सामना डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से होगा. पिछली बार दोनों टीमें इसी मैदान पर खिताबी मुकाबले में आमने सामने हुई थीं, जहां टाइटंस ने रॉयल्स को मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया था. रॉयल्स की टीम यहां एक साल पुराने हिसाब को बराबर करने इस मैदान पर उतरेगी तो टाइटंस यहां अपना दबदबा बरकरार रखना चाहेगी. चलिए जानते हैं इस पिच से किसे मिलेगी मदद और किसका पलड़ा रहेगा भारी.

ये भी पढ़ें: आखिरकार मिल ही गया अर्जुन को मौका, सूर्या की कप्तानी में सचिन का लाल आज करेगा डेब्यू

अहमदाबाद के ऐतिहासिक नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन है तो दूसरी पारी में 150 रन तक ही बनते हैं. हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों ने यहां ज्यादा मैच जीते हैं. इस मैदान पर सबसे बड़ा  चेज 167 रन का है. 160 से कम का स्कोर यहां डिफेंड करना मुश्किल होगा. ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी और बल्लेबाजी करने वाली टीम स्कोरबोर्ड पर कम से कम 170 के आस पास का स्कोर खड़ा करना चाहेगी. ये पिच जितनी तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है उतनी ही स्पिनर्स के लिए फायदेमंद हैं. 

IPL 2023 के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, डोनावन फरेरा, केएम आसिफ , एडम ज़म्पा, जो रूट, ट्रेंट बोल्ट, मुरुगन अश्विन, नवदीप सैनी, आकाश वशिष्ठ, केसी करियप्पा, ओबेड मैककॉय, कुलदीप यादव, अब्दुल बसिथ, कुणाल सिंह राठौर.

IPL 2023 के लिए गुजरात टाइटंस की टीम

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, विजय शंकर, शिवम मावी, जयंत यादव, अभिनव मनोहर, श्रीकर भरत, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, यश दयाल, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल और नूर अहमद.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर