GT Vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद को रौंदकर गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंची, शुभमन गिल के बाद शमी-शर्मा ने किया कमाल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 15, 2023, 11:25 PM IST

GT Vs SRH Scorecard And Highlights

Gujrat Titans Qualify For IPL 2023 Playoffs: सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया है. 18 प्वाइंट्स के साथ गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. हार के साथ ही सनराइजर्स की सारी उम्मीदें भी खत्म हो गईं. 

डीएनए हिंदी: गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद (GT Vs SRH) को 34 रनों से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है. दिल्ली कैपिटल्स के बाद सनराइजर्स हैदराबाद दूसरी टीम बनी है जो अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. हालांकि केकेआर और राजस्थान रॉयल्स किसी चमत्कार से ही प्लेऑफ में पहुंच पाएंगी. गुजरात की जीत में पहले बल्ले से शुभमन गिल ने कमाल किया और फिर गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने जीत की औपचारिकता पूरी की.  

गुजरात टाइटंस ने दिया 189 रनों का लक्ष्य 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात टाइटंस को रिद्धिमान साहा के तौर पर पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा. साहा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. हालांकि शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने इसके बाद मोर्चा संभाला और दोनों छोर से रन जोड़ते रहे. गिल ने इस मैच में 101 रनों की शानदार पारी खेली और यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक भी है. साईं ने भी 47 रनों का अच्छा योगदान दिया,. इन दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन साझेदारी के दम पर गुजरात ने स्कोरबोर्ड पर 188 रन टांग दिए. हालांकि टीम के बड़े नाम हार्दिक पंड्या और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों ने निराश किया. राशिद खान इस मैच में खाता भी नहीं खोल सके.

यह भी पढ़ें: शानदार, जबरदस्त शतकवीर शुभमन गिल ने सनराइजर्स के गेंदबाजों को किया बेहाल, 56 गेंदों में 100 रन ठोके

मोहम्मद शमी ने किया गेंद से कमाल 
इस मुकाबले में एख बार फिर गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी ने बेहतरीन स्पैल फेंका. उन्होंने 4 विके चटकाकर हैदराबाद की सारी उम्मीदें ही तहस नहस कर दीं. खतरनाक दिख रहे हैनरी क्लासेन का विकेट भी शमी ने ही लिया. चार ओवर में उन्होंने 20 रन दिए और चार सफलताएं हासिल कीं. मोहित शर्मा ने भी 4 विकेट लिए. इन दोनों गेंदबाजों के सामने सनराइजर्स की पूरी पारी ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई. हैदराबाद की ओर से सिर्फ क्लासेन ने ही संघर्ष किया और 64 रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़ें: Gujrat Titans की जर्सी का रंग बदला, जानें किस खास मुहिम के समर्थन में लिया गया यह फैसला 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

IPL ipl 2023 IPL 2023 Playoffs gujrat titans Shubman gill latest cricket news