डीएनए हिंदी: आईपीएल (IPL) के अब तक के सीजन में कई बार ऐसा हुआ है कि दो भाइयों ने अलग-अलग टीम से खेला है और एक-दूसरे की हार पर उन्हें सेलिब्रेट करते देखा गया है. इस सीजन में भी हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं जबकि क्रुणाल पंड्या लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से खेल रहे हैं. इससे पहले इरफान पठान और यूसुफ पठान भी अलग-अलग टीमों से खेल चुके हैं. हालांकि ऐसी एक भाई बहन की जोड़ी है जो दो आईपीएल में दो अलग टीमों से थे. जैक कैलिस और उनकी बहन
जैक कैलिस के आउट होने पर बहन ने जमकर मचाया था जश्न
जैक कैलिस आईपीएल 2009 में आरसीबी की ओर से खेल रहे थे और उस साल टूर्नामेंट का आयोजन साउथ अफ्रीका में हुआ था. कैलिस की बहन अच्छी डांसर हैं और वह आईपीएल में भी चीयरलीडर रह चुकी हैं. उस साल वह चेन्नई सुपर किंग्स के ग्रुप में थीं और जब कैलिस आउट हुए थे तो उस वक्त संयोग से वह स्टेज पर थीं और उन्होंने भी बाकी चीयरलीडर्स की तरह जमकर डांस किया था. बाद में कैलिस ने कहा था कि मेरी बहन प्रोफेशनल डांसर है और मुझे गर्व है कि वह अपने काम के प्रति बेहद ईमानदार है.
यह भी पढ़ें: GT vs CSK मैच से पहले स्टेडियम में दिखेगा रश्मिका मंदाना का जलवा, धोनी और पंड्या के लिए कही ये बात
IPL 2023 की आज से हो रही है शुरुआत
आईपीएल 2023 की आज से (31 मार्च) शुरुआत हो रही है और पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टायटंस के बीच होगी. महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई की कप्तानी कर रहे हैं और क्रिकेट से रिटायर होने के बाद अब वह सिर्फ आईपीएल में ही खेलते दिखते हैं. फैंस उन्हें मैदान पर देखने के लिए बेचैन हैं. गुजरात टायटंस ने पिछले साल खिताब जीता था और होमग्राउंड में मुकाबला होने की वजह से गुजरात के फैंस भी काफी रोमांचित हैं.
यह भी पढ़ें: CSK Vs GT: चेन्नई और गुजरात के रोमांच पर कहीं फिर न जाए पानी, जानें बारिश के कितने आसार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.