डीएनए हिंदी: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) भले ही चोट की वजह से आईपीएल (IPL) के कुछ मैचों में नहीं खेल पा रहे हों. भले ही उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है लेकिन अभी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी उनपर पानी की तरह पैसा बहाने के लिए तैयार है. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आर्चर को एक ऐसी डील ऑफर की है जिसे साइन करने के बाद वह साल भर तक सिर्फ एमआई की फ्रेंचाइजी के लिए खेल सकेंगे. आपको बता दें कि आईपीएल टीम के मालिकों ने अब अन्य टी20 लीगों में फ्रेंचाइजी खरीदी है ऐसे में वह कुछ ऐसे खिलाड़ी के साथ खेलना चाहते हैं जो सिर्फ उनकी टीम के लिए खेलें.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से वनडे रैंकिंग में पिछड़ा भारत, अफगानिस्तान ने वर्ल्ड चैंपियंस को छोड़ा पीछे
आसान भाषा में इसे समझने की कोशिश करें तो अगर आर्चर अभी डील साइन करते हैं तो मुंबई की फ्रेंचाइजी ये तय करेगी कि वह इंग्लैंड के लिए कौन सी सीरीज खेलेंगे और कौन सी नहीं खेलेंगे. हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्चर ने अभी तक एक साल के अनुबंध पर साइन करने के लिए मुंबई के साथ कोई बातचीत नहीं की है. इस डील के अनुसार सिर्फ द्विपक्षीय सीरीज पर ही किसी फ्रेंचाइजी का खिलाड़ी पर कंट्रोल होगा. वह आईसीसी के किसी भी इवेंट में उन्हें खेलने से नहीं रोक सकता.
दाहिनी कोहनी की चोट से परेशान हैं आर्चर
आपको बता दें कि कोहनी और पीठ की चोट के कारण एक साल से अधिक समय तक क्रिकेट से दूर रहने वाले आर्चर ने जनवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी. लेकिन उनकी दाहिनी कोहनी ने उन्हें फिर से परेशान करना शुरू कर दिया है. जिसके बाद एशेज और इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.