IPL 2023: आर अश्विन का रिकॉर्ड खतरे में, KKR का यह गेंदबाज आज बना सकता है यह कीर्तिमान 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 29, 2023, 03:30 PM IST

Sunil Narine Close To break Ashwin most dot Ball record

Sunil Narain Most Dot Balls Record: सुनील नरेन अपनी गेंदबाजी से आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वह डॉट बॉल डालने के मामले में आर अश्विन का रिकॉर्ड जल्द तोड़ सकते हैं. जानें अब तक सबसे ज्यादा डॉट बॉल डालने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है. 

डीएनए हिंदी: कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस (KKR Vs GT) के बीच आईपीएल 2023 का 39वां मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में केकेआर के प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी क्योंकि टीम अब तक अपने 8 में से सिर्फ 3 ही मुकाबले जीते हैं. यहां से केकेआर के लिए एक भी मैच गंवाना भारी पड़ सकता है और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने का खतरा गंभीर हो जाएगा. हालांकि इस मुकाबले में फैंस को उम्मीद है कि केकेआर के ऑलराउंडर सुनील नरेन गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करेंगे. इसके अलावा नरेन आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं.   

सुनील नरेन डॉट बॉल फेंकने के रिकॉर्ड में अश्विन का रिकॉर्ड खतरे में
सुनील नरेन ने आईपीएल में अब तक 1468 डॉट गेंदें फेंकी हैं. इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. रविचंद्रन अश्विन ने 192 मैचों में 1491 डॉट गेंदें फेंकी हैं. नरेन इस मैच में अगर शानदार गेंदबाजी कर दें और 13 डॉट बॉल डाल दें तो आर अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ दूसरे नंबर पर आ सकते हैं. इस सीजन में अब तक नरेन का प्रदर्शन उनकी प्रतिभा के समान नहीं रहा है. उन्होंने 8 मैचों में सिर्फ 13 रन ही बनाए हैं और 6 विकेट लिए हैं. 

यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जायंट्स की धमाकेदार जीत के बाद बदला प्वाइंट्स टेबल का हाल, देखें कौन कहां पहुंचा
 
IPL में सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स फेंकने वाले गेंदबाज 

भुवनेश्वर कुमार - 153 मैच, 1532 डॉट बॉल्स
रविचंद्रन अश्विन - 192 मैच, 1491 डॉट बॉल्स
सुनील नरेन - 156 मैच, 1468 डॉट बॉल्स
हरभजन सिंह - 163 मैच, 1314 डॉट बॉल्स

यह भी पढ़ें: IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस के लिए जंग हुई रोमांचक, पर्पल कैप अब सज गई इस तूफानी गेंदबाज के सिर

KKR Vs GT मैच में सुनील नरेन के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी 
सुनील नरेन केकेआर के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से हैं. वह गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकने में सक्षम हैं. नरेन के आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो उनका रिकॉर्ड काफी प्रभावी रहा है. उन्होंने 156 आईपीएल मैचों में 1038 रन बनाए हैं और 158 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट लेने का है. कोलकाता को गुजरात के खिलाफ होने वाले मैच में नरेन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी क्योंकि यह मुकाबला कोलकाता के लिए एक तरह से करो या मरो का मैच है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.