KKR Vs PBKS: ईडन गार्डंस में नीतीश राणा और शिखर धवन किन खिलाड़ियों पर जताएंगे भरोसा, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 08, 2023, 11:32 AM IST

KKR Vs PBKS Playing 11

KKR Vs PBKS Playing 11: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच इस आईपीएल का 53वां मैच खेला जाना है. इन दोनों टीमों की हार जीत का असर पूरे प्लेऑफ के समीकरणों पर पड़ सकता है. 

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 का 53वां मुकाबला कोलकाता और पंजाब (KKR Vs PBKS) के बीच खेला जाना है. दोनों ही टीमों के लिए अब प्लेऑफ की उम्मीद बचाए रखने के लिए कुछ ही मौके बचे हैं. ऐसे में नीतीश राणा और शिखर धवन दोनों के लिए विनिंग प्लेइंग 11 चुनना खासा मुश्किल साबित होगा. ऐसे में देखना होगा कि दोनों कप्तान किस खिलाड़ी पर भरोसा जताएंगे और अहम मुकाबले में किसे बाहर बैठना पड़ेगा, इस पर सबकी नजर होगी. पंजाब किंग्स के 10 प्वाइंट हैं जबकि कोलकाता के 8 ही प्वाइंट हैं और अब प्लेऑफ के लिए दोनों टीमों के लिए बचे हुए मुकाबले जीतना जरूरी है. 

कोलकाता और पंजाब दोनों के लिए मध्यक्रम बनी परेशानी
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स दोनों की सबसे बड़ी परेशानी मध्यक्रम का फ्लॉप रहना है. आंद्रे रसेल और सुनील नरेन जैसे पावर हिटर्स होने के बाद भी दोनों का इस आईपीएल में प्रदर्शन यादगार नहीं कहा जा सकता है. दूसरी ओर पंजाब के लिए मिडिल ऑर्डर में जितेश शर्मा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन ज्यादातर मौके पर मध्यक्रम में पारी बिखर गई. गेंदबाजी भी दोनों ही टीमों की अब तक औसत ही रही है. इस मुकाबले को जीतने के लिए दोनों टीमों को अपनी कमजोरियों से पार पाना होगा.

यह भी पढ़ें: IPL Playoff: गुजरात टाइटंस ने 16 प्वाइंट्स के बाद भी जगह पक्की नहीं, बाकी टीमों का पूरा गणित समझ लें  

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: अथर्व तायडे, शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 में अपनी अदाओं से दीवाना बना रहीं Kavya Maran की एजुकेशन और नेट वर्थ जान रह जाएंगे हैरान 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

IPL ipl 2023 KKR Punjab Kings Kolkata Knight Riders latest cricket news