KKR Vs RCB Scorecard: डेविड विली ने हार टालने के लिए अंत तक किया संघर्ष, केकेआर ने 81 रन से जीत मुकाबला

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 06, 2023, 11:14 PM IST

KKR Vs RCB Live Score Updates

RCB Vs KKR Live Score: ईडन गार्डंस में 4 साल बाद केकेआर खेलने के लिए उतरी और 81 रनों से मैच जीत लिया. शार्दुल ठाकुर की दमदार पारी और इम्पैक्ट प्लेयर सुयश शर्मा इस जीत के हीरो रहे.

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहली जीत दर्ज की है. ईडन गार्डंस में खेले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (KKR Vs RCB) को मेजबानों ने 81 रनों से पीटा. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और 5 विकेट सिर्फ 89 के स्कोर पर गिर गए थे. इसके बाद शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह के बीच 103 रनों की साझेदारी हुई. केकेआर ने जीत के लिए मेहमानों को 205 का लक्ष्य दिया. जवाब में आरसीबी की पूरी टीम 17.4 ओवर में 123 के स्कोर पर ढेर हो गई. मैच से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए जुड़े रहें यहां.

KKR Vs RCB Score Updates

KKR ने 81 रनों से जीता मुकाबला 
डेविड लिली ने आखिरी विकेट के लिए अच्छी कोशिश की और हार टालने के लिए पूरा संघर्ष किया हालांकि वह हार टाल नहीं पाए और केकेआर ने 81 रनों से मैच जीत लिया है.

दिनेश कार्तिक भी लौटे पवेलियन 
दिनेश कार्तिक से सारी उम्मीदें थीं लेकिन सिर्फ 9 रन बनाकर वह आउट हो गए हैं. सुयश शर्मा ने लिया कार्तिक का विकेट.

जल्दी-जल्दी गिरे 2 और विकेट 
शहबाज अहमद सिर्फ एक रन बना सके और सुनील नरेन ने उन्हें चलता कर दिया. उसके बाद अनुज रावत भी 1 रन के निजी स्कोर पर सुयश शर्मा की गेंद पर आउट हो गए. 

बिना खाता खोले लौटे हर्षल पटेल 
हर्षल पटेल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर पूरी तरह से चूके और विकेट गंवा दिया.

वरुण चक्रवर्ती ने मैक्सवेल को चलता किया 
शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं वरुण चक्रवर्ती. 5 रन के निजी स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन लौटाया. 

विराट और फाफ डुप्लेसिस दोनों आउट 
21 रन बनाकर विराट कोहली आउट हो गए. सुनील नरेन ने लिया उनका विकेट. कप्तान फाफ डु प्लेसिस से बड़ी उम्मीद थी लेकिन वह भी 23 रन बनाकर आउट हो गए.

आरसीबी के लिए 205 का लक्ष्य
आरसीबी ने केकेआर को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य दिया है. एक वक्त में टीम के लिए 20 ओवर खेलना भी मुश्किल लग रहा था.

29 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हुए शार्दुल
शार्दुल ठाकुन ने 29 गेंदें खेलकर 68 रन बनाए और इसमें 9 चौके और 3 छक्के भी लगाए. उनकी दमदार पारी से केकेआर बड़े स्कोर की ओर बढ़ चुकी है. 
 

शार्दुल ठाकुर के दम पर संभली केकेआर की पारी 

शार्दुल ठाकुर ने तूफानी पिफ्टी जड़ी और सिर्फ 20 गेंदों में 51 रन ठोक डाले. फिलहाल 22 गेंदों में 56 रनों पर खेल रहे हैं और अपनी पारी में उन्होंने 3 छक्के भी उड़ाए.

अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए किंग खान और बेटी सुहाना भी पहुंची हैं. फैंस भी दोनों को देखकर काफी खुश हैं.

89 के स्कोर पर गिरे 5 विकेट
केकेआर के लिए बहुत बड़ा झटका, रहमनुल्लाह गुरबाज 57 के स्कोर पर आउट हो गए. अगली गेंद पर आंद्रे रसेल बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए हैं. आरसीबी ने मैच में जोरदार पकड़ बना ली है. कर्ण शर्मा ने दोनों बल्लेबाजों को किया चलता.

रहमनुल्लाह गुरबाज ने पूरा किया अर्धशतक
एक छोर से गिरते विकेट के बीच रहमनुल्लाह गुरबाज ने अपना अर्धशतक पूरा किया है. फिलहाल वह 40 गेंदों में 54 रन बनाकर खेल रहे हैं.

माइकल ब्रेसवेल ने नीतीश राणा को किया आउट 
5 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर कप्तान नीतीश राणा हुए आउट. 47 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा. केकेआर कोअब बड़ी साझेदारी की जरूरत है तभी सम्मानजनक लक्ष्य तक पहुंच सकेगी टीम.

26 के स्कोर पर गिरे दो विकेट 
वेंकटेश अय्यर को 26 के कुल और 3 के निजी स्कोर पर डेविड विली ने वापस भेजा और अगली ही गेंद पर मंदीप सिंह को बिना खाता खोले पवेलियन लौटाया.

RCB ने जीता टॉस 
ईडन गार्डंस में सिक्का मेहमानों के पक्ष में गिरा है और फाफ डु प्लेसिस ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. आरसीबी की कोशिश केकेआर को कम से कम स्कोर पर रोकने की होगी.

केकेआर के सामने कई चुनौतियां हैं
मैच से पहले टीम संयोजन की बात करें तो केकेआर के सामने कई चुनौतियां हैं. कप्तान श्रेयस अय्यर की गैर-मौजूदगी के बाद अब शाकिब अल हसन भी टीम के लिए उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में उन्हें प्लेइंग 11 चुनने में काफी मुश्किल हो सकती है. दूसरी ओर आरसीबी बेहतरीन लय में है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

IPL ipl 2023 KKR vs RCB Kolkata Knight Riders virat kohli latest cricket news