KKR vs RCB: कोलकाता में गेंदबाजों की आएगी शामत, विराट और फाफ डुप्लेसी गदर मचाने के लिए तैयार

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 06, 2023, 08:51 AM IST

ipl-2023-kkr-vs-rcb-pitch-report eden gardens kolkata-pitch-analysis-kolkata vs bangalore

KKR vs RCB Pitch Report: इडेन गार्डेंस की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है लेकिन स्पिनर्स का भी यहां बोलबाला रहा है.

डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के 9वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) से होगा. ये मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम जहां विराट कोहली (Virat Kohli), फाफ डुप्लेसी, ग्लैन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) जैसे स्टार खिलाड़ियों से भरी है तो दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी और उमेश यादव जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं. ऐसे में स्टार्स से सजी दोनों टीमों के बीच फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें: इन 5 गलतियों की वजह से जीता हुआ मैच हार गई राजस्थान रॉयल्स, ये है सबसे बड़ी हार की वजह

कोलकाता के इडेन गार्डेंस को बल्लेबाजी के अनुकूल माना जाता है लेकिन यह पिच स्पिनर्स के लिए भी मददगार मानी जाती है. 63 हजार दर्शकों की क्षमता वाला ये स्टेडियम 1864 में बनकर तैयार हुआ था. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 155 रन का है तो दूसरी पारी में 137 रन तक बन जाते हैं. हालांकि मौजूदा समय में यहां 170 के आसपास का स्कोर बल्लेबाजी करते हुए बनाया जा सकता है, जो चेज करने वाली टीम के लिए मुश्किल हो सकता है. हालांकि फिर भी बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के जीतने की उम्मीद ज्यादा होती है. 

IPL 2023 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम

मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अनुकुल रॉय, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, एन जगदीसन, डेविड विसे, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया और हर्षित राणा.

IPL 2023 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, डेविड विली, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत , महिपाल लोमरोर, सोनू यादव, सिद्दार्थ कौल, फिन एलेन, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह और हिमांशु शर्मा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.