LSG vs DC Live Streaming: राहुल का दिखेगा विकराल अवतार या वार्नर लगाएंगे दिल्ली की नइया पार? जानें कहां और कैसे देखें लाइव

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 01, 2023, 07:28 AM IST

ipl-2023-live-streaming-lsg-vs-dc-when-and-where-watch-lucknow super giants vs delhi capitals live details

Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से टकराने उतरेगी लखनऊ सुपर जाइंट्स.

डीएनए हिंदी: शनिवार को आईपीएल 2023 में पहले डबल हेडर खेला जाएगा, जहां लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से होगा.दिल्ली कैपिटल्स उन टीमों में से एक है जो 15 सीजन खेलने के बावजूद ट्रॉफी के लिए तरह रही है. दूसरी ओर लखनऊ ने पहले ही सीजन में शानदार प्रदर्शन किया और प्लेऑफ्स में जगह बना ली. हालांकि टीम खिताब के करीब नहीं पहुंच सकी थी. इस साल केएल राहुल की अगुवाई में टीम खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स का सामना करने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में उतरेगी. इस मुकाबले को टीवी और ऑनलाइन लाइव देखा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: आज मोहाली में शिखर धवन से टकराएंगे नीतीश राणा, जानें कहां और कैसे देखें लाइव मैच

लखनऊ सुपरजाइंट्स ने पिछले सीजन प्लेऑफ्स में जगह बनाई थी तो दिल्ली कैपिटल्स चूक गई थी. डेविड वार्नर वो कप्तान हैं जो हैदराबाद को खिताब दिला चुके हैं. अब वह दिल्ली के लिए वही काम करने के लिए तैयार हैं. लखनऊ सुपरजाइंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा आप जियो सिनेमा पर 10 अलग अलग भाषाओं में कमेंट्री के साथ लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. लखनऊ सुपरजाइंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला शाम 7.30 बजे से होगा और 7 बजे टॉस किया जाएगा. 

IPL 2023 के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स की पूरी टीम

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, प्रेरक मांकड़, जयदेव उनादकट, अवेश खान, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, स्वप्निल सिंह, नवीन -उल-हक, यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, रोमारियो शेफर्ड, युद्धवीर सिंह चरक, करण शर्मा, मयंक यादव, अमित मिश्रा और मनन वोहरा.

IPL 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम

डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, प्रवीण दुबे, मुकेश कुमार, कमलेश नागरकोटी, ललित यादव, रिले रोसौव, रिपल पटेल, यश धुल, विक्की ओस्तवाल और अभिषेक पोरेल.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.