डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के प्लेऑफ्स (IPL 2023 Playoffs) की चारों टीमें तय हो चुकी हैं. रविवार को खेले गए दो मुकाबलों से आखिरकार प्लेऑफ्स का समीकरण साफ हो गया. दिन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को हराकर प्लेऑफ्स में पहुंचनी की उम्मीदों को जिंदा रखा, तो दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया. आरसीबी हारकर प्लेऑफ्स से बाहर हो गई. जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने अंतिम चार में जगह बना ली. लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) के ऑफिशियल अकाउंट से ऐसा ट्वीट किया, जिसे पढ़कर विराट कोहली और गौतम गंभीर के फैंस भावुक हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Shubman Gill ने कोहली के शतक के बाद भी RCB को किया प्लेऑफ्स से बाहर, क्रिकेटर की बहन को लोग दे रहे गालियां
दरअसल इस महीने की शुरुआत में जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मेजबान टीम से भिड़ी थी, तब विराट कोहली की लखनऊ के कई खिलाड़ियों के साथ बहस हुई थी. गौतम गंभीर के साथ तो मामला इतना बढ़ गया कि बीसीसीआई को बीच में आना पड़ा. दोनों खिलाड़ियों पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. लखनऊ की टीम 14 में से 8 मैच जीतकर प्लेऑफ्स में पहुंचने में सफल रही तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ्से से बाहर हो गई. जिसके बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के ऑफिशियल अकाउंट से विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच झगड़े को भूलकर अगले सीजन के लिए तैयारी का संदेश दिया गया.
आपको बता दें कि लखनऊ की टीम का यह दूसरा सीजन है और दोनों सीजन में वे प्लेऑफ्स में जगह बनाने में सफल रही हैं. पिछले सीजन भी टीम अंतिन चार में पहुंची थी और इस सीजन भी वे तीसरे स्थान पर हैं. दूसरी ओर फाफ डुप्लेसी की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आखिरी मुकाबले में हारने की वजह से प्लेऑफ्स से बाहर हो गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.