LSG Vs CSK:  लखनऊ बनाम चेन्नई के मैच में बारिश बनी विलेन, 1-1 प्वाइंट बंटने से बिगड़ेगा प्लेऑफ का गणित?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 03, 2023, 08:10 PM IST

LSG Vs CSK Match Called Off

LSG Vs CSK Match Called Off: चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. 19.2 ओवर के बाद बाद तेज बारिश शुरू हो गई और अंत में मैच रद्द करना पड़ा. 

डीएनए हिंदी: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG Vs CSK) के बीच मुकाबला बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया. बारिश की वजह से मैच को आखिरकार रद्द करना पड़ा.  लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 125 रन बनाए थे.  इसके बाद बारिश के चलते मैच नहीं हो सका और अंपायरों को मैच रद्द करना पड़ा. अब दोनों ही टीमों के बीच 1-1 प्वाइंट बटेंगे. आईपीएल 2023 (IPL 2023) में यह पहला मुकाबला है जो बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ है. 

दोनों टीमों को 1-1 अंक से करना पड़ा संतोष
लखनऊ में बारिश की वजह से मैच रद्द कर दिया गया है और दोनों टीमों (LSG Vs CSK) को एक-एक अंक मिला है. अगर मैच का नतीजा निकलता तो प्वाइंट्स टेबल की स्थिति अलग होती और दोनों में कोई एक टीम 2 और अंक लेकर प्लेऑफ के करीब आती. आगे के मुकाबले में अब लखनऊ और चेन्नई दोनों के लिए ही चुनौतियां बढ़ गई हैं और एक भी हार प्लेऑफ के लिए चुनौतियों को बढ़ाती जाएगी. लखनऊ और चेन्नई दोनों ने अपने 10-10 मैच खेल लिए हैं और दोनों के 11-11 प्वाइंट हैं. बेहतर रन रेट की वजह से लखनऊ तीसरे नंबर पर है और चेन्नई चौथे नंबर पर. 

यह भी पढ़ें: जडेजा की गेंद गोली जैसे सीधे विकेट में जा घुसी, वीडियो में देखें कैसे रह गए हक्के-बक्के मार्कस स्टॉयनिस 

आयुष बदोनी ने मुश्किल हालात में जड़ा अर्धशतक 
मैच की बात करें तो बैटिंग के लिए मुश्किल पिच पर लखनऊ की शुरुआत काफी खराब रही और पावरप्ले में ही टीम के 3 विकेट सिर्फ 34 रन पर गिर गए. कप्तान क्रुणाल पंड्या इस मुकाबले में अपना खाता भी नहीं खोल सके. मुश्किल स्थिति में आयुष बदोनी ने मोर्चा संभाला और आखिरी तक नॉट आउट रहे. बदोनी ने 33 गेंदों में 59 रन बनाए और उनकी पारी की बदौलत लखनऊ का स्कोर 19.2 ओवर में 125 रनों तक पहुंच सका.

यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी ने की केएल राहुल से मुलाकात, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही प्यारी तस्वीर आप भी देखें 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.