LSG vs CSK Playing 11: केएल राहुल की जगह मिलेगा रोहित शर्मा के पुराने दोस्त को मौका, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 03, 2023, 03:46 PM IST

LSG Vs CSK Playing 11

LSG Vs CSK Playing 11: केएल राहुल चोटिल होने के बाद अब पूरे आईपीएल सीजन के लिए टीम से बाहर हो गए हैं. ऐसे में लखनऊ के लिए बड़ी मुसीबत हो गई है और सही प्लेइंग 11 उतारना बड़ी चुनौती साबित हो सकती है. 

डीएनए हिंदी: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 45वां मुकाबला खेला जाना है. वैसे तो टूर्नामेंट में दोनों टीमों का अब तक प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन अब लखनऊ के सामने बड़ी चुनौती आ गई है. केएल राहुल के चोटिल होने की वजह से टीम को बड़ा झटका लगा है. टूर्नामेंट के इस मोड़ पर कप्तान का चोटिल होना बड़ी सिर दर्द बन सकता है. राहुल का पिछले कुछ मैच में प्रदर्शन औसत था लेकिन उनका अनुभव बड़ा है और वह कभी भी पुरानी फॉर्म वापस आ सकते हैं. ऐसी स्थिति में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 पर सबकी नजर रहेगी. 

LSG Vs CSK मैच के नतीजों से प्लेऑफ का गणित भी होगा प्रभावित 
चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. उसने  9 में से 5 मैच जीते हैं. लखनऊ ने भी 9 में से 5 ही मैच जीते हैं लेकिन बेहतर रन रेट की वजह से प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर है. पिछले मुकाबले में लखनऊ को घर में हार मिली थी और अब उनके पास जीत की लय पकड़ने का मौका है. हालांकि मैच से ठीक पहले कप्तान के चोटिल हो जाने से स्थिति गंभीर हो गई है. माना जा रहा है कि उनकी जगह पर क्विटंन डी कॉक को मौका मिल सकता है. डी कॉक मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन ओपनर साबित हुए थे. चेन्नई की कोशिश भी होगी कि जीत के साथ प्लेऑफ के एक कदम और करीब पहुंच जाए. अब देखना यह है कि इस लो स्कोरिंग ग्राउंड पर इस मुकाबले में अच्छे रन बनते हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 से केएल राहुल और उनादकट बाहर, WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया बड़ा झटका

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अमित मिश्रा.

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा.

यह भी पढ़ें: CSK vs LSG: लखनऊ के ट्वीट में क्या कर रहे धोनी? पढ़ें फैंस ने इस पर क्यों लगा डाली गौतम गंभीर की क्लास

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

IPL ipl 2023 LSG csk Lucknow Super Giants KL rahul