डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के 30वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) का सामना गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium Lucknow) में खेला जाएगा. लखनऊ की टीम ने अभी तक 6 में से 4 मैच जीते हैं और 2 गंवाए हैं. वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. दूसरी ओर गुजरात टाइटंस ने शानदार शुरुआत की थी लेकिन अभी पिलहाल 5 में से तीन मैच जीतकर तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शनिवाल दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा. चलिए मैच से पहले जानते हैं कैसी होगी पिच और किसे मिलेगी मदद?
ये भी पढ़ें: IPL 2023 के शेड्यूल को लेकर BCCI का बड़ा ऐलान, जानें कब खेला जाएंगे प्लेऑफ्स और फाइनल मुकाबले
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को समान मदद प्रदान करती है. टी20 क्रिकेट के लिहाज से ये एक अच्छी पिच मानी जाती है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 151 रन है तो दूसरी पारी में सिर्फ 126 रन बन पाते हैं. 160 के आसपास का स्कोर यहां पर चुनौतीपूर्ण हो सकता है. लखनऊ सुपरजाइंट्स ने यहां अभी तक 3 मैच खेले हैं और दो में जीत हासिल की है.
IPL 2023 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, अवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा , जयदेव उनादकट, मनन वोहरा, मार्क वुड, क्विंटन डी कॉक, कृष्णप्पा गौतम, स्वप्निल सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, रोमारियो शेफर्ड, करण शर्मा और मयंक यादव.
IPL 2023 के लिए गुजरात टाइटंस की टीम
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, विजय शंकर, दसुन शनाका, श्रीकर भरत, जोशुआ लिटिल, ओडियन स्मिथ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल और यश दयाल.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.