डीएनए हिंदी: आईपीएल (IPL 2023) अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ चुका है. प्लेऑफ के लिहाज से अहम मुकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच हुआ मुकाबला लखनऊ के नाम रहा. अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले इस मैच में मेजबानों ने 5 रन से जीत दर्ज की है. आखिरी गेंद तक चले इस रोमांतचक मुकाबले में 20वें ओवर में मोहसिन खान ने लखनऊ की जीत पक्की कर दी. इस जीत के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स अब प्लेऑफ के एक कदम और करीब पहुंच गई है.
मार्कस स्टॉयनिस के दम पर लखनऊ ने दिया मुश्किल लक्ष्य
इकाना स्टेडियम की पिच पर अब तक बल्लेबाजों को रन बनाने में खासी मुश्किल हुई है. हालांकि मार्कस स्टॉयनिस की 47 गेंदों में 89 रनों और क्रुणाल पंड्या के 49 रनों की पारी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने 178 रनों का लक्ष्य दिया था. टीम के 3 विकेट महज 35 रन के स्कोर पर गिर गए थे लेकिन इसके बाद पंड्या और स्टायनिस ने न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि स्कोरबोर्ड भी आगे बढ़ाते रहे. मुंबई इंडियंस के लिए बेहेनड्रॉफ सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 2 विकेट लिए थे. पीयूष चावला ने क्विंटन डी कॉक का विकेट लिया.
यह भी पढ़ें: LSG Vs MI: क्रुणाल पंड्या के रिटायर हर्ट होने पर सोशल मीडिया में घमासान, समझें बवाल की पूरी कहानी
20वें ओवर में मोहसिन खान ने किया कमाल
करीबी मुकाबले में मुंबई की जीत तय लग रही थी और पहला विकेट 98 के स्कोर पर गिरा था. ईशान किशन ने 39 गेंदों में शानदार 59 रनों की पारी खेली. इसके बाद मध्यक्रम एक बार फिर ताश के पत्तों की तरह ढह गया. आखिरी ओवर फेंकने आए मोहसिन खान के सामने टिम डेविड थे. टिम अच्छी लय में भी थे और जीत के लिए 11 रन चाहिए थे. तय लग रही जीत को हार में बदलने का काम मोहसिन खान ने किया जिन्होंने 20वें ओवर में सटीक गेंदबाजी कर लक्ष्य का बचाव किया. इस जीत के साथ ही लखनऊ के अब 15 अंक हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली से लफड़ा और रोहित शर्मा संग मस्ती, वीडियो में देखें गौतम गंभीर और हिटमैन का जबरदस्त याराना
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.