LSG Vs RCB: लो स्कोरिंग मुकाबले में RCB ने जीतकर किया हिसाब बराबर, लखनऊ को घर में दी मात

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 01, 2023, 11:43 PM IST

LSG Vs RCB Scorecard And Highlights

LSG Vs RCB Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मुकाबले में होमग्राउंड पर लखनऊ को हार से संतोष करना पड़ा है. 

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 का 43वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG Vs RCB) के बीच काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम की पिच पर रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को खासा संघर्ष करना पड़ा. लखनऊ को इस मुकाबले में आखिरकार 18  रन से हार के साथ संतोष करना पड़ा है. दूसरी ओर इस जीत के साथ ही आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. 

जैसे-तैसे RCB ने दिया 127 रनों का लक्ष्य 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की दमदार बल्लेबाजी इस मुकाबले में फ्लॉप नजर आई. विराट कोहली ने 30 गेंद में 31 रन बनाए तो दूसरी ओर फाफ डुप्लेसिस ने 40 बॉल में 41 रन बनाए. इन दोनों के अलावा सिर्फ दिनेश कार्तिक ही 16 रन बना पाए और बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका. आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए. इसके जवाब में लखनऊ की पूरी टीम 19.5 ओवर में 108 रनों पर ही ढेर हो गई. जोश हेजलवुड और कर्ण शर्मा ने इस मैच में 2-2 और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया.

यह भी पढ़ें: इकाना स्टेडियम की पिच ने फैंस का किया भेजा फ्राई, देखें पिच बैन से लेकर और क्या-क्या डिमांड कर रहे दर्शक 

लखनऊ के लिए मैच रहा बेहद निराशाजनक 
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए होमग्राउंड पर खेला यह मैच निराशाजनक रहा है. पहले फील्डिंग के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए और उन्हें फील्ड से ही लौटना पड़ा. इसके बाद बल्लेबाजों ने भी पूरी तरह से निराश किया. सिराज ने काइली मेयर्स को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटा दिया. आयुष बदोनी को जोश हेजलवुड ने 4 रन के स्कोर पर चलता कर दिया. क्रुणाल पंड्या से अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह सिर्फ 14 रन ही बना सके. लखनऊ के 5 विकेट 6.4 ओवर में 38 रन के स्कोर पर ही गिर गए. 

यह भी पढ़ें: आयुष बदोनी का कैच लेकर विराट ने गौतम गंभीर को दिया जवाब, वीडियो में देखें किंग कोहली का अंदाज

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

IPL ipl 2023 RCB LSG virat kohli latest cricket news cricket news