डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 में 41वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG Vs RCB) के बीच खेला जाना है. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है. लखनऊ के पास बड़ी जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर आने का मौका है जबकि आरसीबी भी जीत के साथ दमदार कमबैक कर सकती है. दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं. एक ओर विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस जैसे स्टार्स हैं तो दूसरी ओर मार्क वुड की घातक गेंदबाजी है. मैच के लाइव प्रसारण की सारी डिटेल यहां मौजूद है.
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच कब खेला जाएगा?
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच IPL 2023 का 41वां मैच सोमवार, 1 मई को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल के शतक ने ऑरेंज कैप की रेस को कर दिया और रोमांचक. पर्पल कैप में कौन है आगे देखें
LSG Vs RCB के बीच यह मुकाबला किस वेन्यू पर खेला जाएगा?
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा.
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा?
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाने वाला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. मैच शुरू होने से आधा घंटे पहले 7 बजे टॉस होगा.
Lucknow Super Giants Vs Royal Challengers Banglore के बीच मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर देख सकते हैं?
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल पर होगा. हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, उड़िया, भोजपुरी जैसी कई भारतीय भाषाओं में लाइव कमेंट्री के साथ मैच लुत्फ ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मुंबई की जीत और चेन्नई की हार ने बदल दिया प्वाइंट्स टेबल का हाल, देखें कौन कहां पहुंचा
LSG Vs RCB Live Streaming फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं?
जिन यूजर्स के पास JIO CINEMA एप का सब्सक्रिप्शन है वो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर फ्री में मैच का आनंद ले सकते हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम: केएल राहुल (कप्तान), आवेश खान, आयूष बदोनी, क्विंटन डिकॉक, कृष्णप्पा गौतम, अर्पित गुलेरिया, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, काइल मेयर्स, अमित मिश्रा, मोहसिन खान, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, डेनियल सैम्स, करना शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, मार्कस, स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, जयदेव उनादकट, मनन वोहरा, मार्क वुड, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम: फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), आकाश दीप, फिन एलन, अऩुज रावत, अविनाश सिंह, मनोज भांडगे, माइकल ब्रेसवेल, वानेंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, सिद्धार्थ कौल, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, वायने पार्नेल, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, रंजन कुमार, शाहबाज अहमद, हिमांशु शर्मा, कर्ण शर्मा, सोनू यादव, विजय कुमार विशाक, डेविड विली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.