LSG vs SRH: सनराइजर्स के वो 5 खिलाड़ी, जो लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ मचा सकते हैं तबाही

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 07, 2023, 06:14 PM IST

ipl 2023 lsg vs srh player to watch in lucknow supergiants vs sunrisers hyderabad match time and venue

Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad: इकाना क्रिकेट स्टेडियम में केएल राहुल, उमरान मलिक और निकोलस पूरन जैसे स्टार आज मैदान पर उतरेंगे.

डीएनए हिंदी: शुक्रवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) में लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से होगा. इस मुकाबले को जीतकर जहां सनराइजर्स की टीम सीजन की पहली जीत हासिल करना चाहेगी तो दूसरी ओर मेजबान लखनऊ सुपरजाइंट्स जीत की पटरी पर बने रहने की कोशिश करेगी. इस मुकाबले में लखनऊ अपने घर में खेल रही है, ऐसे में उन्हें होम ग्राउंड पर खेलने का फायदा जरूर मिलेगा लेकिन हैदराबाद की टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं तो लखनऊ का खेल खराब कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: 2009 में किया था साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू, अब सिर्फ इतनी कीमत में आईपीएल खेलने के लिए राजी हुआ ये दिग्गज

इन खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम उमरान मलिक का है. अपनी रफ्तार के बल्लेबाज के जहन में खौफ पैदा करने वाले मलिक इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स के बल्लेबाजों की परीक्षा लेने के लिए तैयार हैं. मयंक अग्रवाल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वही काम करना चाहेंगे, जो उन्हेंने पंजाब किंग्स के लिए किया था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छोटी पारियों से सबका ध्यान आकर्षित करने वाले राहुल त्रिपाठी अब सिरिफ आईपीएल नहीं बल्कि इंटरनेशनल खिलाड़ी बन गए हैं और विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकते हैं. टीम के कप्तान एडेन मार्करम और हैरी ब्रूक ने इस सीनज शानदार प्रदर्शन किया है और अब आईपीएल में वही काम करना चाहेंगे. 

लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित 11

केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस/काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, जयदेव उनादकट और आवेश खान.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित 11

अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, मार्को यानसेन, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.