डीएनए हिंदी: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatest Iyer) ने चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद आईपीएल (IPL 2023) के मौजूदा सीजन में वापसी की और रविवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ शतक ठोक दिया. खराब फॉर्म की वजह से भारतीय टीम से बाहर होने वाले वेंकटेश अय्यर ने इस शतक का श्रेय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) को दिया. इंदौर का यह 28 वर्षीय खिलाड़ी पिछले साल अक्टूबर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान अच्छी फॉर्म में था लेकिन चोट की वजह से उन्होंने मैदान छोड़नी पड़ी. उन्हें इसकी सर्जरी करानी पड़ी और फिर अपनी पूरी फिटनेस के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में कई महीने बिताने पड़े.
ये भी पढ़ें: बाबर रचने वाले हैं ऐसा कीर्तिमान, धोनी और बटलर जैसे विश्व चैंपियन कप्तान भी नहीं कर पाए ऐसा
अय्यर ने मैच के बाद कहा, "आईपीएल मेरे लिए खेल में वापसी का टूर्नामेंट है. छह महीने पहले मेरा बायां घुटना फैक्चर हो गया था. मैं भाग्यशाली हूं कि मैं एक ऐसी सिस्टम के तहत हूं जहां बीसीसीआई मेरा ख्याल रखता है." उन्होंने कहा, "हर चीज का ध्यान रखा गया और मैं चार से पांच महीने के लिए एनसीए में था. सभी डॉक्टर और ट्रेनर बहुत अच्छी तरह से मेरा सहयोग कर रहे थे. उन्होंने मुझे इस जगह से बाहर आने में मदद की. डॉक्टरों ने मुझे बताया कि मैं सामान्य रूप से उतनी तेजी से नहीं दौड़ पाऊंगा. मुझे निराशा होगी लेकिन मैं खुश हूं कि मैं मैदान पर वापस आ गया हूं और वह कर रहा हूं जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है और टीम में योगदान दे रहा हूं."
अय्यर ने 51 गेंद की पारी में नौ छक्के और छह चौके की मदद से 104 रन बनाए लेकिन उनकी यह पारी टीम को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुई. उन्होंने कहा, "मैं एक नाम लेना चाहूंगा और वह है अभिषेक नायर. उन्होंने मेरी बल्लेबाजी पर दिन रात काम किया है. उन्होंने सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं खेल के प्रति मेरे दृष्टिकोण पर भी काम किया है. मैं इस शतक का श्रेय उन्हें देता हूं. उन्होंने कहा, "जहां तक चंदू सर (मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित) की बात है, मैं उनके साथ तीन साल से काम कर रहा हूं और मुझे खुशी है कि उनकी रणनीति अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.