MI vs PBKS: मैच में बने 400 से अधिक रन, बल्लेबाजों ने जड़े 24 छक्के, आखिरी ओवर में अर्शदीप ने पलट दिया गेम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 22, 2023, 11:41 PM IST

ipl 2023 mi vs pbks match highlights punjab kings beats mumbai indians suryakumnar yadav sam curran

indian premier League 2023: वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने 214 रन बनाए तो मुंबई इंडियंस सिर्फ 201 रन बना सकी और 13 रन से मुकाबला हार गई.

डीएनए हिंदी: शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हाइवोल्टेज मुकाबला देखने को मिला, जहां मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीमें आमने सामने थीं. आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी लेकिन अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ 2 रन खर्च किए और 2 विकेट भी हासिल किए. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 214 रन बनाए थे. 215 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुबंई इंडियंस की टीम सिर्फ 201 रन बना सकी. अर्शदीप सिंह ने अपना आखिरी दो ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जिसे गेम चेंजर कहा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: 19वें ओवर तक लखनऊ की टीम थी मैच पर हावी, फिर मोहित शर्मा ने पटल दिया पासा 

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में ही मैथ्यू शॉर्ट आउट हो गए. पंजाब की टीम 100 के भीतर 4 विकेट गंवाकर संघर्स कर रही थी लेकिन सैम करन ने आज साबित किया कि क्यों उनपर पानी की तरह पैसे बहाए गए थे. उन्होंने 29 गेंदों में 55 रन की पारी खेली टीम को बड़े स्कोर की ओर बढ़ा दिया. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए. जितेश शर्मा ने सिर्फ 7 गेंद में 25 रन ठोक दिए. हरप्रीत ने 28 गेंदों में 41 रन की तूफानी पारी खेली. कप्तान सैम करन और हरप्रीत भाटिया ने पांचवें विकेट के लिए 50 गेंद में 92 रन की साझेदारी. पंजाब ने आखिरी पांच ओवरों में 96 रन बटोरे.  मुंबई इंडियंस के लिए पीयूष चावला सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने तीन ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिए. जेसन बेहरनडोर्फ, कैमरून ग्रीन, जोफ्रा आर्चर और अर्जुन तेंदुलकर को भी एक-एक सफलता मिली. 

215 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ईशान किशन दूसरे ही ओवर में 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रोहित शर्मा के साथ मिलकर कैमरून ग्रीन ने टीम का स्कोर 80 के पार पहुंचाया. रोहित शर्मा 44 के स्कोर पर आउट हुए. 16वें ओवर में जब ग्रीन 67 रन बनाकर आउट हुए तब तब मैच पर मुंबई इंडियंस का कब्जा लग रहा था. 17वें ओवर में सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड ने 145 रन बटोरे. 18वें ओर में सिर्फ 9 रन आए. 19वें ओवर में 15 रन बनें तो आखिरी ओवर में बनाने के लिए 16 रन बचे. अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में सिर्फ 2 रन खर्च किए और मुंबई को घर में घुसकर मात दी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

ipl 2023 MI VS PBKS rohit sharma suryakumar yadav tim david Cameron green