डीएनए हिंदी: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (MI Vs RCB Scorecard) के बीच मैच में हर ओर तिलक वर्मा की चर्चा हो रही है. एक छोर से मुंबई के विकेट गिर रहे थे और ऐसे वक्त में युवा खिलाड़ी ने अपने टीम के लिए शानदार 84 रन बनाए. उनकी पारी की बदौलत मुंबई की टीम ने 172 रनों का लक्ष्य फाफ डुप्लेसिस की टीम को दिया है. सोशल मीडिया पर इस युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ हो रही है.
तिलक की पारी देख परिवार भी खुश
चिन्नास्वामी में मैच देखने के लिए तिलक वर्मा का परिवार भी पहुंचा था और उनकी अच्छी पारी देखकर परिवार काफी खुश दिख रहा था. मुंबई इंडियंस ने उनकी पारी का वीडियो शेयर किया है.
यह भी पढ़ें: SRH Vs RR: युजवेंद्र चहल की परफॉर्मेंस देख धनश्री हो गईं इमोशनल, वीडियो में देखें कपल की केमिस्ट्री
20 साल के युवा ने खेली शानदार पारी
एक छोर से ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा जैसे बड़े नाम थे लेकिन कुछ खास नहीं कर सके. ऐसे वक्त में 20 साल के युवा ने बहुत सूझबूझ से खेल को आगे बढ़ाया और टीम को भी सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: MI Vs RCB मैच में रोहित शर्मा का दोहरा शतक, धोनी के क्लब में शामिल
फैंस बता रहे भविष्य का सुपरस्टार
इस जुझारू पारी के बाद फैंस उन्हें भविष्य का बड़ा खिलाड़ी भी बता रहे हैं. यह आईपीएल में उनकी तीसरी फिफ्टी है और अंडर 19 में उनके प्रदर्शन को देखकर मुंबई की टीम ने अपने साथ जोड़ा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.