डीएनए हिंदी: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स (MI Vs RR) को वानखेड़े में 6 विकेट से जोरदार मात दी है. हाई स्कोरिंग मुकाबले का पीछा करने में मुंबई की टीम सफल रही और टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की है.यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी पर राजस्थान के गेंदबाजों ने पानी फेर दिया. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी जिंदा हो गई हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने दिया था 213 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 212 रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया. अपने 124 रनों की पारी में उन्होंने 62 गेंदों का सामना किया और 16 चौके लगाए. इस पारी में उन्होंने 8 गगनचुंबी छक्के भी लगाए और उनका स्ट्राइक रेट शानदार 200 का रहा. हालांकि जायसवाल के अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका और राजस्थान के एक भी बल्लेबाज 20 तक का स्कोर भी नहीं छू सका. जोस बटलर सिर्फ 18 रन बना सके और कप्तान संजू सैमसन तो 14 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए.
यह भी पढे़ं: यूपी में अपना गांव छोड़ पहुंचे मुंबई, गुजारे के लिए लगाया गोलगप्पे का ठेला, यूं ही नहीं बने यशस्वी IPL के शतकवीर
मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से जीता मैच
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों की मेहनमत पर पानी फेर दिया. कैमरून ग्रीन (26 गेंद में 44 रन) और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक (29 गेंदों में 55 रन) के दम पर मुंबई इंडियंस ने हाई स्कोरिंग मुकाबले को जीत लिया है. सूर्या के आउट होने के बाद टिम डेविड ने तिलक वर्मा के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 19.3 ओवर में ही मुंबई ने मैच जीत लिया. टिम डेविड ने 14 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली है जिसमें 5 छक्के लगाए. खास बात यह है कि इस ग्राउंड पर दोनों पारियों को मिलाकर 426 रन बन गए.
यह भी पढे़ं: MI Vs RR: यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से मचाया कहर, अपने शहर में दे दिया मुंबई इंडियंस को जोरदार सदमा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.