IPL 2023: टॉस से लेकर प्लेइंग 11 तक बदल गए कई सारे नियम, लीग शुरू होने से पहले ही आप सारी डिटेल जान लें

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 31, 2023, 12:55 PM IST

IPL 2023 New Rules For Toss And Playing 11

IPL 2023 New Rules: आईपीएल 2023 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस साल यह काफी रोमांचक हो सकता है क्योंकि नियमों में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं.

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 को (IPL 2023) दर्शकों की पसंद के मुताबिक और ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए इस सीजन में कुछ बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. टॉस और पेनाल्टी के नियमों और प्लेइंग 11 को लेकर कुछ नए नियम लागू किए जाएंगे. टी20 क्रिकेट में टॉस की बड़ी भूमिका होती है और यह कई बार नतीजों को बड़े पैमाने पर प्रभावित करती है. जानें नए नियमों के तहत क्या कुछ बदल जाएगा. 

टॉस के बाद टीमें करेंगी प्लेइंग 11 की घोषणा
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कई नए नियम लागू किए जा रहे हैं. एक क्रिकेट वेबसाइट के मुताबिक, अब टीमें टॉस से पहले अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं कर सकती हैं. टी20 क्रिकेट में टॉस की भूमिका बड़ी होती है और अब तक नियम के मुताबिक टॉस से पहले ही मैच रेफरी को टीमें अपने प्लेइंग इलेवन की लिस्ट देती थी. अब इसमें बदलाव किया जा रहा है और कप्तान टॉस के बाद प्लेइंग 11 लिस्ट साझा करेंगे. ऐसे में कप्तान अपने साथ दो लिस्ट लेकर आ सकते हैं और टॉस नतीजों के मुताबिक प्लेइंग 11 तय कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma को फिर आया तेज गुस्सा, वीडियो में देखें किस तरह कुलदीप यादव को सुनाया 

मैच के दौरान लगेगी 5 रनों की पेनाल्टी 
आईपीएल 2023 में एक बड़ा बदलाव पेनल्टी रन को लेकर भी किया गया है. मैच में अगर किसी टीम के विकेटकीपर और फील्डर गैर-जरूरी मूवमेंट करेंगे तो ऐसी स्थिति में टीम पर पांच रनों की पेनल्टी लगाई जा सकती है. इसके अलावा तय समय पर अपने ओवर को पूरा नहीं करने वाली टीम के ऊपर भी पेनाल्टी लगेगी. यह पेनाल्टी ओवर की होगी और इस ओवर में 30 गज सर्किल के अंदर 4 प्लेयर रखने की अनुमति होगी.

यह भी पढ़ें: लुंगी डांस पर विराट कोहली ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो में देखें कैसे मस्ती कर रहे क्रिकेटर

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ipl 2023 Mumbai Indians IPL 2023 News csk BCCI RCB