IPL 2023 के लिए KKR ने नए कप्तान का किया ऐलान, विदेशी नहीं बल्कि इस खिलाड़ी पर जताया भरोसा 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 27, 2023, 07:05 PM IST

Nitish Rana To Lead KKR In IPL 2023

Nitish Rana KKR Captain: केकआर ने आईपीएल 2023 के लिए नीतीश राणा को कार्यवाहक कप्तान चुना है. श्रेयस अय्यर चोट की वजह से शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे.

डीएनए हिंदी: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2023 के लिए नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. नीतीश राणा को टीम का कार्यवाहक कप्तान नियुक्त किया गया है. चोट की वजह से श्रेयस अय्यर शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे और उनकी जगह पर घरेलू क्रिकेट के बड़े नाम पर टीम मैनेजमेंट ने भरोसा जताया है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, लीग का कम से कम आधा सीजन चोट की वजह से श्रेयस अय्यर नहीं खेल पाएंगे. 

Nitish Rana को दिल्ली की कप्तानी का अनुभव 
नीतीश राणा केकेआर से साल 2018 से जुड़े हुए हैं और छोटे फॉर्मेट में उन्होंने दिल्ली की कप्तानी की है. यही वजह है कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम की कमान सौंपी है. हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने उम्मीद जताई है कि टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर कुछ मैच के लिए जरूर उपलब्ध होंगे.

यह भी पढे़ं: Ban Vs Ire 1ST T20: घर में बांग्लादेश का विजय रथ जारी, पहले टी20 में आयरलैंड को तबीयत से धोया

बैक इंजरी से जूझ रहे हैं श्रेयस अय्यर 
कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी वक्त में अपना कप्तान बदलना पड़ा है क्योंकि श्रेयस अय्यर बैक इंजरी से जूझ रहे हैं. पहले उनके पूरे सीजन के लिए बाहर होने की खबरें थीं लेकिन फ्रेंचाइजी ने अपने ट्वीट में संकेत दिए हैं कि अय्यर बीच में टीम से जुड़ सकते हैं. केकेआर ने अब तक दो बार ट्रॉफी जीती है और दोनों ही बार टीम की कमान गौतम गंभीर के पास थी. नीतीश राणा के आईपीएल रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने इस लीग क्रिकेट में 15 अर्धशतक लगाए हैं. अब तक खेले 91 मुकाबले में 2181 रन बनाए हैं और उनका औसत 28.32 का है.

यह भी पढ़ें: NZ Vs SL: क्राइस्टचर्च में जारी रहेगा न्यूजीलैंड की जीत का सिलसिला या श्रीलंका करेगी पलटवार, जानें कैसी है पिच

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.