IPL 2023: ओपनिंग मैच हारने के बाद जानें कैसा रहा है चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन? यहां देखें अब तक के आंकड़े

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 31, 2023, 12:13 PM IST

ipl-2023 opening-match-winner-team-performance in indian premier league csk-vs-gt-ms-dhoni-hardik-pandya

IPL के पिछले 15 संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स को 7 बार उद्घाटन मैच खेलने का मौका मिला है, जबकि 8 बार मुंबई ने सीजन का पहला मैच खेला है.

डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना गुजरात टाइंटस (Gujarat Titans) से होगा. गुजरात टाइंटस पहली बार आईपीएल (IPL) का उद्घाटन मैच खेल रही है जबकि माही एंड कंपनी के पास ये 8वां मौका है. इस मैच के लिए मैदान पर उतरते ही धोनी (MS Dhoni) एंड कंपनी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के 8 बार ओपनिंग मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. आज जब धोनी एंड कंपनी पंड्या (Hardik Pandya) की पलटन के सामने मैदान पर उतरेगी तो उनके हार जीत पर सबकी नजर रहेगी. मैच से पहले हम आपको एक दिलचस्प आंकड़ा बताने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स ने जब जब आईपीएल का पहला मैच खेला है उसमें क्या परिणाम रहा है और उस सीजन में उनका प्रदर्शन कैसा रहा है. 

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद में ये खिलाड़ी करेंगे छक्के चौकों की बारिश, जानें ओपनिंग मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11

आईपीएल के इतिहास का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. ब्रैंडम मैकुलम की विध्वंसक पारी ने आरसीबी की धज्जिया उड़ा दी और बैंगलोर को एकतरफा हार झेलनी पड़ी. साल 2009 में चेन्नई और मुंबई की टीमों के बीच ओपनिंग मैच खेला गया. इस मैच को मुंबई इंडियंस ने जीता लेकिन दोनों ही टीमें फाइनल तक भी नहीं पहुंच सकीं. तीसरे सीजन के पहले मुकाबले में हैदराबाद ने केकेआर को हराया और फिर से ओपनिंग मैच खेलने वाली टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकीं. 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर को हराया और फाइनल में आरसीबी को हराकर लगातार दूसरा खिताब जीता. 

7 बार ओपनिंग मैच खेल चुकी है चेन्नई सुपर किंग्स

2012 के ओपनिंग मैच में मुंबई के हाथों चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि ओपनिंग मैच हारने के बावजूद चेन्नई ने फाइनल में जगह बनाई लेकिन केकेआर ने उन्हें हराकर खिताब जीत लिया. इसके बाद चेन्नई को लगातार 2018, 2019 और 2020 में ओपनिंग मैच खेलने का मौका मिला. तीनों मैच उन्होंने जीते लेकिन फाइनल में दो बार जगह बनाई और खिताब सिर्फ 2018 में जीत पाई. 2022 के ओपनिंग मैच में भी चेन्नई का सामना केकेआर से हुआ, जहां चेन्नई को हार मिली और टीम प्लेऑफ्स में भी नहीं पहुंच सकी. कुल मिलाकर IPL के पिछले 15 संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स को 7 बार उद्घाटन मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें से 4 मैच वो जीते हैं और तीन बार हार झेलनी पड़ी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.