PBKS vs GT: शिखर धवन के पास है राशिद खान का तोड़? जानें कहां देखें पंजाब और गुजरात के बीच कांटे टक्कर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 13, 2023, 08:11 AM IST

ipl-2023-pbks-vs-gt-live-streaming-when-and-where-watch-punjab kings vs gujarat titans hardik pandya dhawan

Punjab Kings vs Gujarat Titans: दोनों टीमों को अपने पीछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और आज जीत की पटरी पर लौटने के लिए बेकरार है.

डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के 18वें मुकाबले में शुक्रवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का सामना गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों ने आखिरी मुकाबला 9 अप्रैल को खेला था और दोनों को हार का सामना करना पड़ा था. गुजरात टाइंटस की टीम ने 3 में से 2 मैच जीते हैं और 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. दूसरी ओर पंजाब की टीम भी 3 मैचों में 4 अंकों के साथ छठे स्थान पर है. पंजाब किंग्स और गुजरात टाइंटस (Punjab Kings vs Gujarat Titans) की टीम इस सीजन प्लेऑफ्स (IPL 2023 Playoffs) में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है. ऐसे में आज ये भी पता चल जाएगा कि दोनों में से सबसे मजबूत टीम कौन सी है. 

IPL 2023 का 18वां मुकाबला कहां खेला जाएगा?

आईपीएल 2023 का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइंटस के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइंटस के बीच मैच कब खेला जाएगा?

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइंटस के बीच यह मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा. यह आईपीएल 2023 का 18वां मुकाबला है.  

PBKS vs GT मैच कितने बजे से शुरू होगा?

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइंटस के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 से शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले होगा.

PBKS vs GT मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर कैसे देख सकते हैं?

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइंटस के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर देख सकते हैं. हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, बांग्ला, भोजपुरी जैसी भाषाओं में इस मुकाबला का सीधा प्रसारण होगा. 

PBKS vs GT Live Streaming मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?

लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध है. यहां भी अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ मैच देखा जा सकता है. इसके लिए किसी भी प्रकार की सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.