PBKS vs GT: गुजरात के ये 5 टाइटंस पंजाब का खेल कर सकते हैं खराब, यहां देखें दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 13, 2023, 12:25 PM IST

ipl 2023 pbks vs gt predicted playing 11 punjab kings vs gujarat titans sam curran vs rashid khan

IPL 2023: पंजाब किंग्स में जहां आईपीएल का सबसे मंहगा खिलाड़ी है तो गुजरात टाइटंस में राशिद खान जैसा फिरकी का फनकार है.

डीएनए हिंदी: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) अपने होम ग्राउंड पर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को मात देने के लिए बेकरार है. आईपीएल 2023 में शानदार आगाज करने के बाद दोनों टीमों ने अपने पिछले मुकाबलों को गंवा दिया. मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पंजाब किंग्स को हराना आसान नहीं होता है. हालांकि गुजरात के ऐसे पांच खिलाड़ी हैं जो पंजाब का किला भेद सकते हैं. सबसे पहला नाम राशिद खान (Rashid Khan) का है, जो शानदार फॉर्म में हैं और पंजाब के खिलाफ कहर बरपाने के लिए तैयार हैं. बल्लेबाजी में शुभमन गिल (Shubman Gill) और साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) का फॉर्म पंजाब की चिंता जरूर बढ़ाएगा. सैम करन (Sam Curran) पर तो पूरे फैंस की नजर रहने वाली है. मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) अपनी रफ्तार से पंजाब को बोल्ड करने के लिए तैयार हैं. चलिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पर नजर डालते हैं. 

ये भी पढ़ें: कार एक्सिडेंट ने लगभग खत्म कर दी थी करियर, डॉक्टर्स ने भी मान ली थी हार, अब गेंदबाजों की उधेड़ रहा बखिया

PBKS vs GT के लिए पंजाब किंग्स की संभावित 11

प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, सिकंदर रजा और कगिसो रबाडा.

PBKS vs GT के लिए गुजरात टाइटंस की संभावित 11

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और जोशुआ लिटिल. 

IPL 2023 के लिए पंजाब किंग्स की टीम

प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, नाथन एलिस, मोहित राठी, अर्शदीप सिंह, सिकंदर रजा, कगिसो रबाडा, हरप्रीत सिंह भाटिया, ऋषि धवन, अथर्व तायदे, भानुका राजपक्षे, बलतेज सिंह, लियाम लिविंगस्टन, विध्वथ कावेरप्पा, गुरनूर बराड़ और शिवम सिंह.

IPL 2023 के लिए गुजरात टाइटंस की टीम

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, अभिनव मनोहर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, जोशुआ लिटिल, जयंत यादव, श्रीकर भरत, मोहित शर्मा, मैथ्यू वेड, प्रदीप सांगवान, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल और नूर अहमद.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.