डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 में (IPL 2023) 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (PBKS Vs GT) के बीच है. इस मुकाबले में गुजरात के गेंदबाजों के सामने पंजाब के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और गिरते-पड़ते 20 ओवर में सिर्फ 153 रन ही जोड़ सके. पंजाब की ओर से एक भी खिलाड़ी अर्धशतक का आंकड़ा नहीं छू सका. सिर्फ मैथ्यू शॉर्ट ही 24 गेंदों में 36 रनों की पारी खेल सके. 20 ओवर में पूरी टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 153 रन बनाए हैं.
मोहित शर्मा ने की कमाल की गेंदबाजी
गुजरात टाइटंस की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी मोहित शर्मा ने की. मोहित ने 4 ओवर में 2 विकेट लिए और सिर्फ 18 रन दिए. टी20 क्रिकेट में जहां जमकर गेंदबाजों की पिटाई होती है उनके सामने बल्लेबाजों को रन बनाने में पसीने छूट गए.
यह भी पढ़ें: बिना हेल्मेट के स्कूटर चलाने वाले फैंस को ब्रेट ली ने दी यादगार सीख, वीडियो में देखें क्रिकेटर ने क्या किया
मोहित ने जितेश शर्मा और सैम करन का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया. राशिद खान ने भी अपनी टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी की और और 4 ओवर में 6.50 की इकोनॉमी से 26 रन देकर एक विकेट लिया. इसके अलावा जोशुआ लिटिल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी को भी एक-एक सफलता मिली. मोहित शर्मा और राशिद खान की किफायती गेंदबाजी ने पंजाब के स्कोरबोर्ड पर जोरदार ब्रेक लगा दी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार रवि बिश्नोई अयोध्या पहुंचे, राम लला के किए दर्शन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.