डीएनए हिंदी: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच (PBKS Vs RCB) मोहाली में चल रहे मुकाबले में विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने जोरदार अंदाज में बैटिंग की. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए एक बार फिर 100+ रनों की साझेदारी हो चुकी है. दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने पंजाब के गेंदबाजों की बेरहमी से धुनाई की. फाफ डु प्लेसिस फिलहाल ऑरेंज कैप की रेस में भी सबसे आगे हैं और इस मुकाबले में भी दोनों बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा किया है.
विराट और फाफ ने दी ठोस शुरुआत
विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों का बल्ला इस वक्त जोरदार अंदाज में गरज रहा है. दोनों के बीच 13 ओवर तक सिर्फ 80 गेंदों में 110 रनों की साझेदारी हुई और इस दौरान मोहाली के ग्राउंड के हर छोर में उन्होंने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए. विराट कोहली आईपीएल में 30+ का स्कोर 100 बार बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
यह भी पढ़ें: मोहाली में आज पंजाब से टकराएगी बैंगलोर, फ्री में लाइव मैच देखने के लिए जान लें सारी डिटेल्स
पंजाब को जीत के लिए मिला 175 रनों का लक्ष्य
मैच की बात करें तो आरसीबी ने जैसी जोरदार शुरुआत की थी उससे लग रहा था कि स्कोर 220 तक बन सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. डुप्लेसिस के 84 और विराट के 59 रनों की मदद से आरसीबी ने पंजाब को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया है. ग्लेन मैक्सवेल के जीरो और दिनेश कार्तिक के 7 रन बनानकर आउट होने के बाद पंजाब के गेंदबाजों ने रन गति पर भी ब्रेक लगाया. पंजाब की ओर से हरप्रीत बरार ने 2 और नाथन एलिस और अर्शदीप सिंह ने एक विकेट लिया.
यह भी पढ़ें: ये 5 बल्लेबाज आज मोहाली में लेंगे गेंदबाजों की खबर, 3 तो ऑरेंज कैप की रेस में भी हैं शामिल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.