IPL 2023 Playoff: धोनी को इस साल ट्रॉफी उठाते नहीं देख पाएंगे फैंस, CSK के प्लेऑफ से बाहर होने के सारे समीकरण समझें यहां

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 15, 2023, 06:23 PM IST

CSK Playoff Scenario

CSK Playoff Scenario: चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर है लेकिन अभी तक प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी है. ऐसे में क्या धोनी की टीम को इस साल भी टॉप 4 से बाहर रहकर ही संतोष करना पड़ेगा, समझें सारे समीकरण. 

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में चेन्नई सुपर किंग्स को बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा और कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली 6 विकेट के हार के बाद धोनी की टीम पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. दिल्ली कैपिटल्स के साथ होने वाले अगले मुकाबले में सीएसके को हर हाल में जीत चाहिए होगी नहीं तो दूसरी टीमों के लिए मौके बन सकते हैं. क्या धोनी को पांचवीं बार ट्रॉफी उठाते देखने का फैंस का सपना टूट जाएगा? जानिए प्लेऑफ में जाने के लिए कैसे समीकरण बनते दिख रहे हैं.  

CSK के प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा, समझें सारे समीकरण
1) महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस 13 में  से 7 में जीत दर्ज की है और 15 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. अगर चेन्नई अपना अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स से हार जाती है तो उसके 15 ही प्वाइंट रहेंगे और बाकी टीमें आगे निकल सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: Shami की पत्नी हसीन जहां ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, तलाक को लेकर कर दी यह बड़ी मांग

2) अगर मुंबई एक मैच हार जाती है और एक जीत जाती है और आरसीबी अपने बचे हुए दोनों मैच जीत जाती है तो भी चेन्नई के टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा है क्योंकि लखनऊ सुपर जायंट्स के पास भी 16 अंकों के साथ क्वालिफाआ करने का मौका है. भी

3) पंजाब किंग्स के पास भी 16 अंकों तक पहुंचने का मौका है और ऐसे में भी CSK का पत्ता साफ हो सकता है. 
 
4) प्वाइंट्स बंटने की स्थिति में अगर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ कोई और टीम के भी 15 प्वाइंट रहे तो दोनों में से कौन सी टीम आगे जाएगी इसका फैसला रन रेट के हिसाब से होगा. 

यह भी पढ़ें: MS Dhoni के खास दोस्त ने कर दिया कन्फर्म, इस सीजन के बाद ग्राउंड पर नहीं दिखेंगे कैप्टन कूल 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.