डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) अब आखिरी पड़ाव पर है और सिर्फ दो मुकाबले बचे हैं. एलिमिनेटर मैच में हारकर लखनऊ सुपर जायंट्स (MI Vs LSG Eliminator) बाहर हो चुकी है. चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को भी आईपीएल में बड़ी रकम प्राइज मनी के तौर पर मिलती है. जानें इस साल विजेता और उप विजेताओं के लिए इनाम की राशि कितनी है. इनाम की यह राशि खिलाड़ियों के साथ ही कोचिंग, सपोर्ट स्टाफ और टीम स्टाफ के बीच बांटी जाती है.
करोड़ों रुपये में रखी गई है प्राइज मनी
आईपीएल के इस सीजन में टीमों को मिलने वाली प्राइज मनी में बढ़ोतरी की गई है. एलिमिनेटर मुकाबले में हार का सामना करने वाली टीम को प्राइज मनी के तौर पर 6 करोड़ 50 लाख रुपए मिलेंगे. इसका मतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स को यह रकम चौथे स्थान पर अपना सफर खत्म करने के लिए मिलेगी. क्वालीफायर 2 से बाहर होने वाली टीम को 7 करोड़ रुपए प्राइज मनी के तौर पर दिए जायेंगे. गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले क्वालिफायर 2 में हारने वाली टीम को यह रकम मिलेगी. इस सीजन की विजेता टीम को पुरस्कार राशि के तौर पर कुल 20 करोड़ रुपए दिए जाएंगे जबकि उपविजेता टीम को 13 करोड़ रुपए मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: MI Vs LSG: आकाश मधवाल ने की कुंबले की बराबरी, पेसर के 'पंजे' ने निकाला लखनऊ के अरमानों का दम
पर्पल और ऑरेंज कैप विजेताओं के लिए भी इनाम
आईपीएल के इस सीजन में कुछ और पुरस्कारों के लिए भी बड़ी रकम प्राइज मनी के तौर पर है. ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विजेता को 15-15 लाख रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी को भी 12 लाख रुपए दिए जाएंगे. हर मैच के बाद भी अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मैच फीस के अलावा इनाम के तौर पर पैसे भी मिलते हैं. आईपीएल को क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा और सफल लीग माना जाता है. इसके पीछे एक वजह पैसा और इनामी राशि भी होती है. खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी की ओर से भी पैसा मिलता है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच घमासान में बने ये रिकॉर्ड, देखकर रह जाएंगे हैरान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.