IPL 2023: MS Dhoni के बाद CSK के फैंस से नाराज हुए Ravindra Jadeja, मैच के बाद इस तरह जताई नाराजगी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 25, 2023, 02:16 PM IST

ipl 2023 ravindra jadeja shows his feelings to csk fans after winning most valuable asset award in playoffs

Indian Premier League 2023 के अपने आखिरी मुकाबले में रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी के बीच कहासुनी की एक वीडिया वायरल हुई थी. हालांकि मामला अभी तक पता नहीं चल पाया है.

डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम ने पहले क्वालीफायर्स में पहली बार गुजरात टाइंटस (Gujarat Titans) को हराया और फाइनल में जगह बना ली. इस दौरान टीम के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, ऋतुराज गायकवाड और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार टीम के लिए योगदान दिया है. टीम के सीनियर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का फार्म शानदार तो है लेकिन इस दौरान उनके विवाद भी ज्यादा रहे हैं. कुछ दिन पहले ही धोनी (MS Dhoni) के साथ मैदान पर उकी नाराजगी की वीडिया वायरल हो रही थी. अब उन्होंने एक और ट्विट कर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. 

ये भी पढ़े: सिर्फ 9 रन और Shubman Gill हासिल कर लेंगे एक और बड़ी उपलब्धि, पर्पल कैप से इतने दूर

मंगलवार को खेले गए आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर्स में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 172 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड ने 60 रन की पारी खेली तो डेवोन कॉनवे ने 40 रन बनाए. आखिर में 16 गेंदों में 22 रन बनाकर जडेजा ने टीम को 170 के पार पहुंचाया. 173 रन के जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 157 रन पर ही ढेर हो गई. इस दौरान रवींद्र जडेजा ने सबसे शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इस मैच के बाद उन्हें अपस्टोक्स मोस्ट वैल्यूवल असेट ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. इसी फोटो के कैप्शन में जडेजा ने कुछ ऐसा लिख दिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. 

जडेजा ने अपस्टोक्स मोस्ट वैल्यूवल असेट ऑफ द मैच का अवॉर्ड के साथ अपनी फोटो शेयर की और लिखा, "अपस्टोक्स को भी पता है लेकिन कुछ फैंस नहीं जानते.'कुछ दिन पहले रवींद्र जडेजा से ऊपर बल्लेबाजी करने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि 'अगर मैच ऊपर बल्लेबाजी करने आता हूं तो माही भाई के फैंस चाहते है कि मैं जल्दी आउट हो जाऊं.' उसके अगले मैच में बीच मैदान पर धोनी से नाराज दिख रहे थे. उन्होंने एक पोस्ट शेयर की और लिखा कि कर्म का फल सबको मिलता है. 

यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच घमासान में बने ये रिकॉर्ड, देखकर रह जाएंगे हैरान   

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.