IPL 2023 Playoff: विराट कोहली के फैंस न हों निराश क्योंकि RCB के प्लेऑफ में टिकट पक्का कराने का मिल गया रास्ता

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 13, 2023, 03:01 PM IST

RCB Playoff Scenario 

RCB Playoff Scenario: विराट कोहली की टीम आरसीबी के लिए फिलहाल प्लेऑफ की दौड़ मुश्किल लग रही है लेकिन अभी भी रास्ते पूरी तरह से बंद नहीं हुए हैं. समझें सारे समीकरण. 

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023  प्लेऑफ (IPL 2023 Playoff) की स्थिति अब साफ होती दिख रही है. इस वक्त गुजरात टाइटंस टॉप पर है जबकि आरसीबी छठे स्थान पर है. विराट कोहली के फैंस को उम्मीद है कि टीम बचे हुए 3 मुकाबले जीतकर अपने लिए प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बनाए रखेगी. जानें आरसीबी (RCB) के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की कितनी उम्मीद है और इसके लिए क्या कुछ करना पड़ सकता है.

RCB को तीनों मैच जीतने होंगे तभी बनेगी उम्मीद
आरसीबी के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आरसीबी को अपने तीनों मुकाबले जीतने होंगे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपने तीनों मुकाबले जीतने होंगे. आरसीबी को 14 मई को राजस्थान रॉयल्स, 18 को सनराइजर्स हैदराबाद और 21 को गुजरात टाइटंस से भिड़ना है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तो सबसे पहले टीम को इन तीनों मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी. तीनों मैच जीतने के बाद ही उसके 16 पॉइंट हो पाएंगे और टीम के प्लेऑफ में बनने की उम्मीद बची रहेगी. हालांकि ऐसी स्थिति बने कि चौथे स्थान का फैसला रन रेट के आधार पर करना हो तो आरसीबी के लिए जरूरी हो जाएगा कि बड़े अंतर से जीत दर्ज करे तभी रन रेट बेहतर होगा.

यह भी पढ़ें: DC Vs PBKS: दिल्ली में पंजाब किंग्स के पावर हिटर्स मचाएंगे धमाल, जानें कैसी है अरुण जेटली स्टेडियम की पिच

RCB के अलावा इन टीमों के पास 16 प्वाइंट्स तक पहुंचने का मौका 
आरसीबी के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के पास भी 16 पॉइंट तक पहुंचने का मौका है. हालांकि अगर आरसीबी अपने तीनों मैच जीत लेगी तो राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद 14 पॉइंट तक ही पहुंचेंगी. फिलहाल गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है. हालांकि क्रिकेट और आईपीएल में बड़े उलटफेर संभव हैं और ऐसा भी हो सकता है कि अंडरडॉग दिख रही कोई और टीम बाजी मार ले जाए. आईपीएल में ऐसे बाजी पलटने की कहानियां पहले भी हुई है.

यह भी पढ़ें: हैदराबाद में सनराइजर्स के आंकड़े देख परेशान होगी लखनऊ सुपर जायंट्स, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.